ट्विटर के मालिक Elon Musk खरीदेंगे एप्पल का लेटेस्ट लॉन्च फोन iPhone 15, स्मार्टफोन की तारीफ में मस्क ने कही ये बात
टेक न्यूज़ डेस्क - क्या एलन मस्क एप्पल की नई आईफोन सीरीज (Apple iPhone 15 सीरीज) का कोई मॉडल खरीदने की सोच रहे हैं? आपके मन में भी यही सवाल आ रहा होगा। दरअसल, एलन मस्क हाल ही में आईफोन को लेकर कुछ ऐसा कहते नजर आए हैं, जिसके बाद दुनिया के सबसे अमीर शख्स के नया आईफोन खरीदने की उम्मीद की जा सकती है।
एलन मस्क ने टिम कुक के ट्वीट का जवाब दिया
एलन मस्क यूजर्स की नजरों में इसलिए आ गए हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में एप्पल सीईओ टिम कुक के ट्वीट का ऐसा जवाब दिया जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। मस्क ने Apple iPhone कैमरे से क्लिक की गई तस्वीरों की तारीफ में ट्वीट किया है। टिम कुक ने अपने हालिया ट्वीट में iPhone 15 Pro Max से क्लिक की गई तस्वीरों की तारीफ की थी. इस पर एलन मस्क जवाब देते हुए लिखते हैं कि आईफोन की तस्वीरों और वीडियो की खूबसूरती अद्भुत है। इससे पहले एलन मस्क एप्पल सीईओ टिम कुक के एक और पोस्ट को लेकर भी ट्वीट करते नजर आए थे। मस्क ने Apple iPhone 15 सीरीज को लेकर टिम कुक के एक ट्वीट का जवाब देते हुए कहा था कि वह भी iPhone खरीदने वाले हैं।
एलन मस्क का ट्वीट क्यों खींच रहा है यूजर्स का ध्यान?
एलन मस्क का ट्वीट यूजर्स का ध्यान इसलिए खींच रहा है क्योंकि मस्क का एप्पल के साथ प्यार और नफरत का रिश्ता है। एलन मस्क एप्पल के बारे में अच्छी-बुरी बातें कहने से नहीं चूके हैं। एक्स हैंडल की कमान संभालने के साथ ही मस्क ने एप्पल के बारे में कई बातें कही थीं।