×

Excitel अपने नए यूजर्स के लिए लाया तगड़ा ऑफर! 3 महीने तक मिलेगा धुआंधार इंटरनेट 18 OTT ऐप का मजा, जाने कीमत 

 

टेक न्यूज़ डेस्क हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइडर Excitel यूजर्स के लिए एंड-ऑफ-सीजन सेल लेकर आई है। इस ऑफर में यूजर्स को तीन महीने का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। कंपनी का यह शानदार ऑफर 499 रुपये के मंथली रेंटल प्लान के लिए है। ऑफर के मुताबिक अगर आप इस प्लान को 9 महीने के लिए सब्सक्राइब करते हैं तो आपको तीन महीने का एक्स्ट्रा सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इतना ही नहीं प्लान के साथ यूजर्स को Amazon Prime, Disney+ Hotstar, Sony Liv और Alt Balaji के साथ कुल 18 OTT ऐप्स और 150 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। Excitel के इस प्लान में इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए आपको 300Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। कंपनी का यह कमाल का ऑफर नए यूजर्स के लिए है।

Excitel लेकर आई दो नए प्लान
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में दो नए प्लान लॉन्च किए थे। ये प्लान 1299 रुपये और 1499 रुपये के हैं प्लान के सब्सक्राइबर्स को 16 OTT ऐप्स का एक्सेस फ्री में मिलेगा। इसके साथ ही 559 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि इस प्लान के साथ 32 इंच का फ्रेमलेस HD क्लाउड टीवी फ्री मिल रहा है। Excitel के 1499 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें आपको इंटरनेट इस्तेमाल के लिए 400Mbps की अपलोड और डाउनलोड स्पीड मिलेगी। इसमें भी 16 OTT ऐप्स और 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस दिया जा रहा है। इस प्लान को सब्सक्राइब करने पर आपको EGate K9 Pro-Max एंड्रॉयड प्रोजेक्टर फ्री मिलेगा।

Excitel के इस प्लान में 22 OTT ऐप्स फ्री
कंपनी अपने 719 रुपये वाले प्लान में Prime Video और ZEE5 समेत कुल 22 OTT ऐप्स का एक्सेस दे रही है। इस प्लान में आपको इंटरनेट इस्तेमाल के लिए 300Mbps की स्पीड मिलेगी।