×

रियलमी के स्मार्टफोन में आपको जल्द ही नया फीचर मिल सकता हैं

 

रियलमी स्मार्टफोन को जल्द ही एक नया फीचर मिलने वाला हैं, अब रियलमी भी जल्द ही ऐप ड्रॉअर को भी सपोर्ट करेगी। कई यूजर्स ने इसकी मांग पहले ही कर चुके हैं। यह नया फीचर आगामी एंड्रॉइड पाई-आधारित कलरओएस 6.0 अपडेट के साथ रियलमी फोन को मिल जायेगा। इसको पिछले साल नवंबर में लाँच किया गया था। कलर ओएस 6.0 अपडेट में नया ग्रेडिएंट डिज़ाइन और नए फोन्ट आपको देखने को मिलेगा। इसको जल्द ही जारी किया जा सकता हैं।

इस नए फीचर में बहुत कुछ आईओएस जैसा हैं। आपको जानकारी के लिए बता दे कि एंड्रॉइड रोम का एक बड़ा हिस्सा होम स्क्रीन पर ऐप्स के एक स्प्रिंग बोर्ड की सुविधा देता है। यदि कोई बहुत अधिक ऐप का उपयोग करता है, तो इसके लिए यह महत्तवपूर्ण हो सकता हैं।

यूजर्स की मांग है कि ब्रांड उन्हें इन हाउस रॉम में ही एक ऐप ड्रॉअर का विकल्प दे। जिससे की उन्हें कोई असुविधा ना हो। इसके आने के बाद फोन्स का आंतरिक लुक ही चेंज हो जायेगा। जिसमें पहले से बेहतर आपको आपका स्मार्टफोन लगेगा।

अब रियलमी ने ऐप दराज लाने पर काम शुरू कर दिया है। जो कि जल्द ही आपके सामने होगा। हुवावे एक ही सॉफ्टवेयर का काम करता है, यह फोन भी अब आपको मैन्युअल रूप से ऐप ड्रॉअर का काम करता हैं। इस नये फीचर के सामने आ जाने से आपको कई नए रूप देखने को मिल सकते हैं। इससे फोन के फोन्ट को भी आप दुसरे हिसाब से देख पाओगे। इसके बारे में ज्यादा जानकारी अपडेट के बाद मिल पायेगी।