×

शाओमी अपना दमदार फोन जल्द ही लायेगी ग्लोबल बाजार में

 

स्मार्टफोन बाजार में आज शाओमी का बोलबोला है रोज नये फोन लाँच करके बाजार में तहलका मचाता रहता हैं। आपको बता दे कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने Mi 8 Youth Edition को चीन में लॉन्च किया था। अब खबर आयी है की  इस फोन को ग्लोबल बाजार में Xiaomi Mi 8 pro के नाम से लाया जा सकता है।

इस फोन में 6.26 इंच का एलसीडी पैनल और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। चीन में इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट है। जो 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम /64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम /128 जीबी स्टोरेज के हैं। अब इसी फोन को ग्लोबल बाजार में Xiaomi Mi 8 Pro के नाम से लाने की तैयारी है।

इस फोन की कीमत चीन में शुरू 14,800 रूपये से होती हैं। अगर हम इस फोन के क्नेक्टीविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी-टाइप सी हैं। इस फोन की बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 3000 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं। इसका डाइमेंशन 154.9×74.8×7.6 मिलीमीटर हैं।

अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करे तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसका एक सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जो एफ/1.8 अपर्चर से लैस है। दूसरा सेंसर 12 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर एफ/2.4 है। इस फोन के फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसके फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट भी दिया गया है जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता हैं।