×

Xiaomi Redmi Note 3 स्मार्टफोन के अपडेट लेकर बात सामने आई

 

Xiaomi Redmi Note 3 स्मार्टफोन को लेकर खास खबर आयी हैं, अब MIUI 10.2 अपडेट मिलने की खबर सामने आई हैं। इस फोन को अपडेट मिलने के बाद फोन की स्पीड तेज हो जायेगी। इस फोन में काफी शानदार फीचर दिए गए हैं। मी कम्युनिटी फोरम पर यूजर द्वारा जारी स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि इस अपडेट का साइज 178 एमबी हैं।इस अपडेट का बिल्ड नंबर MIUI V10.2.1.0MHOMIXM दिया गया हैं। रेडमी नोट 3 को मिला अपडेट कई बग फिक्स के साथ रोल आउट किया गया है। इस अपडेट का आपके पास कोई नोटिफिकेशन नही आया है तो फोन की सेंटिग में जाकर आप इसे चैक कर सकते हो।

इस नए अपडेट में फ्लोटिंग नोटिफिकेशन, ईयरफोन आइकन, फिंगरप्रिंट सेंसर और स्क्रीनशॉट से संबंधित समस्याओं को नए अपडेट के साथ ठीक किया गया हैं। इसके साथ ही वीडियो कॉलिंग के दौरान फ्रंट और रियर कैमरा सेंसर से यूआई एलीमेंट को भी फिक्स किया गया हैं। इस फोन की स्टोरेज की बात करे तो इसमें 2 जीबी रैम दी गई हैं, तथा फोन इस फोन में फोटो व वीडियो को सेव करने के लिए 16 जीबी की स्टोरेज दी गई हैं। अगर आप इस फोन की स्टोरेज तो बढ़ाना चाहते हो तो इस फोन में माइक्रो एसडी कार्ड स्लोट दिया गया है जिसकी मदद से फोन की स्टोेरज को बढ़ा सकते हो। 

इस फोन में पाॅवर देने के लिए 4050 एमएएच की बैटरी दी गई हैं। इस फोन में सेल्फी लेने के लिए फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं। वही इस फोन में फोटो ग्राफी के लिए 16 मेगापिक्सल का रियर में कैमरा दिया गया हैं।