×

Xiaomi Mi A2 स्मार्टफोन को मिला अपडेट, जानिये इसके बारे में

 

Mi A2 स्मार्टफोन को Google का लेटेस्ट एंड्रॉयड पाई अपडेट मिलने लगा है। XDA डेवलपर फोरम पर शाओमी मी ए2 को एंड्रॉयड पाई का बीटा वर्जन अपडेट मिलने की खबर सामने आई है। इस फोन को आने वाले समय में स्टेबल अपडेट मिल सकता है। शाओमी मी ए सीरीज के अन्य हैंडसेट की तरह  Mi A2 भी स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता हैं।

यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन के रियर में डुअल कैमरा दिया गया है जो 12 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का दिया गया हैं। फोन में सेल्फी के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया हैं। जो आप को फोटोग्राफी में खास अनुभव देगा। इस फोन की स्क्रीन 5.99 इंच की हैं। जिसका रिज़ाॅल्यूशन 2160×1080 पिक्सल का हैं।

इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का उपयोग हुआ हैं। इस फोन की मैमोरी की बात करें तो इस फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम दी गयी हैं तथा इंटरनल मैमोरी 64 जीबी व 128 जीबी दी गयी हैं। इस फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लोट भी दिया गया हैं। जिसकी मदद से इस फोन की मैमोरी को बढ़ाया जाना संभव हैं। यह फोन डुअल सिम स्मार्टफोन हैं। इस फोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 3010 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं।

इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीआरएस, 4 जी, 3 जी, 2 जी, यूएसबी, 3.5 एमएम का आॅडियो जैक, 4 जी एलईटी दिये गये हैं। इस फोन का ब्लूटूथ वर्ज़न 5.0 हैं। इस स्मार्टफोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया हैं। इस फोन का वजन 168 ग्राम हैं।