Vivo Y20 की समीक्षा:जाने कीमत ओर खासियत।
जयपुर।Vivo एक चीनी कंपनी है जो मोबाइल फोन का व्यपार करती है, vivo को कैमरा फोन कहकर भी संबोधित किया जाता है क्योंकि ये कंपनी बेहतरीन कैमरा के साथ अपना मोबाइल बाज़ार में उतारते है।ये कंपनी भारत मे भी अपने मोबाइल फोन का व्यापार करती है और भारत मे इस मोबाइल फोन के बहोत चाहने वाले है,ओर जब भी इस कंपनी का कोई मोबाइल आने वाला होता है तो भारत मे भी उस मोबाइल फोन के बारे में जानकारी प्राप्त करने की होड़ मच जाती है।Vivo Y20 स्मार्टफोन 26 अगस्त 2020 को लॉन्च किया गया था। यह फोन 6.51-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसका रिज़ॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। यह 4GB की रैम के साथ आता है। Vivo Y20 एंड्रॉइड 10 चलाता है और 5000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है।
मोबाइल फोन के वैरिएंट की अगर बात करे तो इस फोन में केवल एक ही वैरिएंट है जो कि 4जीबी रेम+64जीबी स्टोरेज है। ओर इस मोबाइल फोन की कीमत करीब 12,990 रुपए बताई गई है।ये मोबाइल फोन भारत मे vivo के y20i के साथ ही लॉन्च हो चुका है।अगर इसके कलर वेरिएंट की बात करे तो इसमें आपको 2 विकल्प मिलते है जो कि ऑब्सिडेंट ब्लैक ओर डौन वाइट है।