×

Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 9.0 पाई मिलने की खबर, जानिये

 

Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन को अपडेट मिलने की खबर आयी हैं। एंड्रॉयड 9.0 अपडेट के साथ यूजर को एंड्रॉयड अक्टूबर 2018 सिक्योरिटी पैच भी मिलेगा। एंड्रॉयड पाई अपडेट के साथ रि-डिजाइन कैमरा ऐप इंटरफेस, फुल-एचडी स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग ( 960 फ्रेम प्रति सेकेंड) समेत कई फीचर्स के साथ आएगा। 

आज हम बात कर रहे है सोनी के स्मार्टफोन Sony Xperia XZ Premium की जिसको IP68 रेटिंग मिली हैं। इसका मतलब है कि इस फोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ेगा। इस फोन को आप आधा घंटे तक 1.5 मीटर पानी में रख सकते हो। जिससे कि इस पर पानी का कोई असर नहीं पड़ेगा।

अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसके रिएय में 19 मेगापिक्स का कैमरा दिया गया हैं। तथा इस फोन का फ्रंट कैमरा 13 मेगापिकिसल का दिया गया है जो आप को फोटोग्राफी का एक खास अनुभव देगा। इस फोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 3230 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं। 

अगर हम इस फोन की मैमोरी की बात करें, तो इसमें 4 जीबी रैम दी गयी हैं तथा 64 जीबी की स्टोरेज दी गयी हैं। फोन में मैमोरी कार्ड स्लोट भी दिया गया हैं। जिसकी मदद से आप अपने फोन की मैमोरी को बढ़ा सकते हो। इस फोन की डिस्प्ले 5.5 इंच की हैं। इस फोन के सभी फीचर्स भी दमदार दिये गये हैं। इस फोन का कैमरा बहुत ही दमदार हैं। इस फोन को अपडेट मिलने के बाद इस फोन के फीचर्स और भी ज्यादा बेहतर हो गये हैं।