×

OnePlus 6 स्मार्टफोन में सेल्फी पोर्ट्रेट मोड आयेगा, जानिये पूरी खबर

 

OnePlus 6 स्मार्टफोन कुछ दिनों पहले ही भारत में लाँच हुआ था। इ फोन के में अब पोर्ट्रेट मोड दिया जा रहा हैं।क्सिजनओएस 5.1.6 अपडेट भारत में रोल आउट होना 2-3 दिन में शुरू हो जाएगा। आप को बता दे कि OnePlus 6 को ऑक्सिजनओएस 5.1.4 के साथ लाँच किया था। पर कुछ दिनों बाद ही बग के चलते इसको ऑक्सिजनओएस 5.1.5 अपडेट मिला था।

फोन के पिछले हिस्से में डुअल कैमरा हैं। जो 16 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का हैं। इसका फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का हैं। 

इसमें 6.28 इंच का फुल-एचडी+ फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है। जिसका रिज़ोल्यूशन 1080×2280 पिक्सल का हैं। अगर हम फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसमें 6 जीबी / 8 जीबी रैम दी गयी हैं। वहीं, 64 जीबी / 128 जीबी स्टोरेज दी गयी हैं।  

कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 हेडफोन जैक हैं। सेंसर की बात करें तो इसमें एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर हैं। फोन की बैटरी 3300 एमएएच की हैं।