×

जानिये आपके फोन को कोई ट्रैक तो नहीं कर रहा, इन कोड से पता कर सकते हो

 

एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सिक्योरिटी सभी यूजर्स के लिए एक सरदर्दी बनी हुई हैं। किसी को यह नही पता की वह अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन को कैसे सिक्योर करे या उनका एंड्रॉइड स्मार्टफोन सिक्योर हैं भी या नही। यूजर्स को पता भी नही चलता की उनका एंड्रॉइड स्मार्टफोन किसी दूसरे के द्वारा ट्रैक भी हो रहा हैं या उनकी कॉल कहीं फारॅवर्ड की जा रही है। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे यूजफूल कोड बताएंगे, जिनकी मदद से आप अपने एंड्रॉइड स्मार्टफोन की सारी डिटेल पता कर सकते हैं।

कोड ##002#

इस कोड की मदद से आप सभी फोर्वार्डिंग को डी-एक्टिवेट कर सकते हैं। इससे आपका फोन भी सुरक्षित हो जायेगा।

कोड *##62#

इस कोड की मदद से आप जान सकते हैं की आपका फोन किसी दूसरे नंबर पर री-डायरेक्ट तो नही हो रखा हैं। जिसके बारे में आप पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

कोड *#21#

इस कोड की मदद से हम पता कर सकते हैं की मैसेज, कॉल को कहीं डाइवर्ट तो नही किया गया? कॉल डाइवर्ट किया गया हैं तो इस कोड से नंबर सहित पूरी डिटेल मिल जाएगी। जो कि आपके लिए उपयोगी होगी।

कोड *#*#4636#*#*

इस कोड की मदद से फोन की बैट्री, वाईफाई कनेक्शन टेस्ट, मॉडल नंबर, रेम जैसी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिससे की आप को फोन के बारे में सारी जानकारी मिल जायेगे।