×

इंटेल ने कोर आई9 प्रोसेसर को लाँच किया, जानिये पूरी खबर

 

इंटेल ने अपने पहले कोर आई9 प्रोसेसर को लाँच कर दिया हैं। यह प्रोसेसर मोबाइल व लैपटाॅप के लिए लाँच किया गया हैं। इंटेल ने बताया कि अब तक का सबसे तेज प्रोसेसर हैं। इस प्रोसेसर की भारतीय बाजार में क्या कीमत होगी उसको लेकर अभी तक कोई खबर नहीं हैं। 

चीन में इंटेल ने अपना नया फ्लैगशिप कोर i9-8950HK लैपटॉप प्रोसेसर लाँच किया हैं। इस प्रोसेसल की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें ड्यूल वर्किंग मोड है।

गेमिंग के लिए यह सबसे अच्छा सिंगल कोर प्रोसेसर है, जिसके फ्रैम रेट पुराने प्रोसेसर के मुकाबले बढ़ाए गए हैं। वहीं भारी एप्लिकेशन के लिए यह सबसे अच्छा मल्टीकोर प्रोसेसर है।

इस प्रोसेसर में 6 कोर के साथ हाईपर थ्रेडिंग दी गई है, जिसमें 12 थ्रेड्स हैं। प्रोसेसर में 12 एमबी की कैश मैमोरी भी दि गयी है। इसमें 2.9GHz का बेस क्लॉक स्पीड दिया गया है। इसके साथ 4.8GHz का सिंगल कोर टर्बो बुस्ट स्पीड दिया गया है। कंपनी के पूरे दावो को सही माने तो इससे यूजर्स को बेहतर अनुभव मिलेगा।