×

जानिये आपके फोन के बारे में खास बात, आपका फोन फेक तो नही है?

 

आज हम आपको ओरिजनल व डुप्लीकेट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। मोबाइल फोन के बारे में तो सब जानते है आपको लगभग सभी लोगों के पास मोबाइल फोन मिल जायेंगे। बाजार में दिन भर में लाखों मोबाइल लोग खरीदते है चाहे वो फिर ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो। आपको जानकारी के लिए बता दे कि ऑफलाइन मोबाइल खरीदना आपके लिए अच्छा हो सकती हैं वही ऑनलाइन खरीदना रिस्की हो सकता हैं।

इसके लिए सबसे पहले आपको मोबाइल का IMEI नंबर चैक करना होगा, अगर आपको IMEI नंबर नही देखना आता है तो इसके लिए आपको फोन में सबसे पहले आप *#06# डायल करना होगा। जिसके बाद से आपके सामने आईएमईआई नंबर आ जायेगा।

इसके बाद नंबर डायल करने के बाद आपके फोन में एक पॉपअप स्क्रीन ओपन होगी, उसके अंदर आपके फोन का IMEI नंबर होगा। इस विधि को अपनाकर अपने फोन का आईएमआई नंबर को निकाल सकते हो। इसके बाद आगे का प्रोसेस आपको हम विस्तार रूप से बताते हैं, जिससे की फोन की वास्तविकता का आप चेक कर सके।

 

 

फोन का ब्राउज़र ओपन करके और Imei.Info वेबसाइट पर जाए और इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक पेज खुल कर सामने आयेगा जिसमें पेज के अंदर आपको एक छोटा सा बॉक्स दिखाई देगा बॉक्स के अंदर अपने फोन का IMEI नंबर भर दे और नीचे रोबोट नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करके वेरीफाई कर दें और चेक आय एम नंबर वाले बटन पर क्लिक कर दे। इसके बाद आपको पूरी खबर मिल जायेगी।

आज हम आपको ओरिजनल व डुप्लीकेट स्मार्टफोन के बारे में बताते हैं। मोबाइल फोन के बारे में तो सब जानते है आपको लगभग सभी लोगों के पास मोबाइल फोन मिल जायेंगे। बाजार में दिन भर में लाखों मोबाइल लोग खरीदते है चाहे वो फिर ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन हो। जानिये आपके फोन के बारे में खास बात, आपका फोन फेक तो नही है?