×

फ्लिपकार्ट पर इतना सस्ता स्मार्टफोन मिल रहा है जो अमेजन पर इतने रूपये का मिल रहा है

 

इस फेस्टिव सीजन में ई-कॉमर्स कंपनियों पर जमकर लोगों ने खरीदारी की हैं। स्मार्टफोन्स की खरीदारी इन दिनों ई-कॉमर्स साइट्स से की जाती हैं। अगर आपने भी अमेजन व फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से खरीदारी की है तो सावधान हो जाइए। इन ई-कॉमर्स वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदारी करने पर आपको ज्यादा पैसा भी खर्च करना पड़ सकता है। आज हम आपको एक ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत Amazon और Flipkart पर अलग-अलग है। इन दोनों ही ई-कॉमर्स साइट्स पर इस स्मार्टफोन की कीमत में दोगूने तक का फर्क हैं।

XOLO ERA 1X PRO की ऑफिशियल साइट पर कीमत 5,777 रुपये है। साथ ही, जब आप इसके ऑफिशियल साइट से इस स्मार्टफोन को खरीदने जाते हैं तो यह आपको फ्लिपकार्ट पर रिडायरेक्ट कर देगा। जहां इस स्मार्टफोन की कीमत 5,499 रुपये ऑफर्स के साथ दर्ज हैं। आप इसी स्मार्टफोन को अमेजन से खरीदने जाएंगे तो इसकी कीमत वहां दोगूनी दर्ज है यानी की इस स्मार्टफोन की अमेजन पर कीमत 12,999 रुपये है।

इसी तरह आपको स्मार्टफोन्स की कीमत भी इन ई-कॉमर्स साइट्स पर ज्यादा बताया जाता है। तमाम ई-कॉमर्स कंपनियां अपने ऑनलाइन पोर्टल पर किसी भी स्मार्टफोन का मैक्सिम रिटेल प्राइस दर्ज किया जाता है। इस पर कंपनियां आपको यह बताकर स्मार्टफोन बेचती हैं कि इस स्मार्टफोन डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। जबकि आप उसी स्मार्टफोन को रिटेल शॉप पर खरीदने जाएं तो आपको वही फोन ऑनलाइन से सस्ता भी मिल सकता है।

कई बार हम ज्यादा बेनिफिट्स और ऑफर्स का लाभ उठाने के चक्कर में कीमत को वेरिफाई नहीं करते हैं। जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ता है। किसी भी स्मार्टफोन या अन्य प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने से पहले आप उसकी कीमत को दो-तीन जगह वेरिफाई कर लें।