×

'कोरोना' का डर, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 रद्द किया गया

 

जयपुर। हर वर्ष की भांति इस साल भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में निर्धारित था। लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से इस इवेंट के आयोजको ने इस रद्द करने फैसला ले लिया। आपको बता दें कि एम डब्लू सी इवेंट 2020 24 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2020 चलने वाला था और इस इवेंट में दुनियाभर की टेक्नोलॉजी कंपनियां हिस्सा लेने वालीं थी। जिसमें हमें एक से बढ़कर एक टेक्नोलॉजी, स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसै प्रोडेक्ट देखने को मिलते। लेकिन कोरोना वायरस ने आयोजकों और कंपनीयों के अरमान पर पानी फेर दिया । बता दें कि इस इवेंट में स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के अलावा नेटवर्क प्रोवाइडर्स, कॉम्पोनेंट मैन्युफेक्चर्रस, कनेक्टिविटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स भी हिस्सा लेते हैं। इसके रद्द हो जाने पर स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर कितना असर पड़ेगा इसके लिए एक्पसर्ट्स ने कुछ राय दी हैं जो निम्न हैं।

टेक एक्सपर्ट इर्शाद कलिबुल्लाह कि ‘MWC 2020 के रद हो जाने से स्मार्टफोन इंडस्ट्री पर निश्चित रूप से बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है क्योंकि MWC में प्रोडेक्ट लॉन्च के अतिरिक्त मोबाइल निर्माता कंपनियां कई और महत्वपूर्ण मिटिंग बिजनेस डील्स भी करती हैं। वहीं नई कंपनीयां मोबाइल कंपोनेंट बेचने के लिए अपने आप को प्रदर्शित करती हैं।  टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट अभिषेक भटनागर ने कहा कि इसका बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने ASUS के स्टेटमेंट का हवाला देते हुए कहा कि इसकी वजह से पूरी इंडस्ट्री पर असर पड़ने वाला है।
टेक जर्नलिस्ट अभिषेक बख्शी ने कहा, ‘मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 के रद होने बड़े स्मार्टफोन निर्माताओं पर ज्याद असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि चीन की हुवावे पर इसका ज्यादा असर नहीं पड़ेगा क्योंकि वो चीन में या फिर यूरोप में कहीं लॉन्च कर लेंगे तो उनको ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बड़ी कंपनियां अपने फाइनेंशियल लॉस को कवर भी कर लेतीं हैं। इसके अलावा कंपनयों के लॉन्च शेडूयल पर भी इसका असर पडेगा। ​क्योंकि उन्हें रणनीतियों को बदलना पड़ेगा। जिससे डिस्ट्रीब्यूटर्स और कंपोनेंट मैन्युफैक्चरर्स कंपनियों के साथ उनके टाई-अप्स और चैनल्स सप्लाई में दिक्कत आ सकती हैं। स्मार्टफोन कॉम्पोनेंट जैसे कि मदरबोर्ड, प्रोसेसर आदि बनाने वाली कंपनियों पर भी इसका असर दिखेगा। इस इवेंट में ये अन्य कंपनियों के साथ टाई-अप्स करते हैं, जो नहीं हो पाएगा। Ericsson की बात करें तो इसका पूरा एक फ्लोर होता है, जिसमें वो स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों के साथ टाई-अप्स करता है, वो अब नहीं हो पाएगा। ओवरऑल, बात करें तो इस टेक इवेंट के रद्द होने पर निश्चित ही मोबाइल इंडस्ट्री पर निश्चित ही असर पड़ने वाला है।’

 

हर वर्ष की भांति इस साल भी मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन स्पेन की राजधानी बार्सिलोना में निर्धारित था। लेकिन कोरोना वायरस के डर की वजह से इस इवेंट के आयोजको ने इस रद्द करने फैसला ले लिया। आपको बता दें कि एम डब्लू सी इवेंट 2020 24 फरवरी से लेकर 27 फरवरी 2020 चलने वाला था और इस इवेंट में दुनियाभर की टेक्नोलॉजी कंपनियां हिस्सा लेने वालीं थी। 'कोरोना' का डर, मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2020 रद्द किया गया