×

उंगली से छूते ही आपका फोन हो जाएगा चार्ज, जानिए कैसे?

 

हम हमेशा से नई तकनीक के बारे में सोचते आए हैं। आजकल के दौर में सभी ये ही चाहेंगे कि फोन की बैटरी जब देखो तब खत्म हो जाती है, तो सभी यही चाहेंगे कि उनकी फोन की बैटरी कभी खत्म न हों। और कभी हमें अपना फोन चार्ज न करना पड़े। फोन कभी खराब ना हो इसका तो पता नहीं मगर अब फोन कभी चार्ज करने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि फोन को अब चार्जर की जरूरत पड़ेगी।

सूत्रों की मानें तो कुछ सालों मे ऐसे फोन आने लगेगें जो आपके छूने से ही चार्ज हो जाया करेंगे। पिछले और इस साल स्मार्टफोन की दुनिया में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। कहीं पर फोन का फटना तो कहीं पर चार्जर का गरम हो जाना यह सब बातें कफी समय के लिए चर्चा में रही है। मगर अब जो होने वाला है वो शायद स्मार्टफोन की दुनिया में एक नई शुरूआत दे । ये भी पढ़ें जानिए क्यों वैज्ञानिक आपको 16000 डॉलर देने के लिए तैयार वो भी 60 दिनों तक एक बिस्तर पर लेटे रहने पर

खबर यह है कि स्मार्टफोन में आने वाले नए चार्जर पहले से ज्यादा टिकाऊ होगें। यह चार्जर टिकाऊ होने के साथ महंगे भी बहुत आएंगे। इन चार्जर को इसतेमाल करने की तकनीक मरीजों के दिल में लगे पैसमेकर के काम करने के तरिके से प्रेरित है।

ये भी पढ़ें पांडा को बच्चे पैदा करने में होती है परेशानी ! जानिए क्या है वजह?

ऊर्जा को लेने के लिए चलना, दौड़ना और रोज की कसरत बहुत है जो उपकरणों को चार्ज करने मे उपयोगी हो सकती है। मोशन से ऊर्जा बटोरने वाले उपकरण अब इंसान की मोशन से ऊर्जा लेगें। इंसान से किए जाने वाले मोशन जैसे दौड़ना, नाचना या फिर चलना भी बहुत होगा मोबाइल को चार्ज करने के लिए।

अभी फिलहाल इस तकनीक पर काम चल रहा है और कुछ ही सालो में यह बजार में आम जनता के लिए उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें जानिए ऐसी मछली के बारे में जिसका मुंह तक नहीं है, और आंखें भी हैं गायब!