×

Asus ZenFone 5Z स्मार्टफोन 15 जून को लाँच होगा, जानिये पूरी खबर

 

Asus ZenFone 5Z स्मार्टफोन को 15 जून को रूस में लाँच किया जायेगा। mwc 2018 में जेड़ सीरिज के फोन लाँच किये गये थे। इस फोन की जापान में कीमत 46,100 रूपये होगी। ZenFone 5 Lite को मार्च महीने में लाँ किया गया था। फोन लाँच की पुष्ठी कंपनी द्वारा की गयी थी। 

इसमें 6.2 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले हैं जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 हैं। यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर आधारित नए ज़ेनयूआई 5.0 पर चलेगा। इस फोन में फेस अनलाॅक फीचर भी हैं। इस फोन के मैमोरी की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम तथा 128 जीबी स्टोरेज हैं। 

इस फोन में डुअल रियर कैमरा जो 12 मेगापिक्सल का हैं। जो सोनी आईएमएक्स363 सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर, 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और सॉफ्टलाइट एलईडी फ्लैश से लैस है। तथा 8 मेगापिक्सल का दुसरा कैमरा हैं जो एफ/2.2 अपर्चर से लैस हैं। वही इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का हैं। जो एफ/2.0 अपर्चर और 4 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू से लैस है। 

अगर हम इस फोन की कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, एनएफसी, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी हैं। इस फोन को पाॅवर देने के लिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी हैं। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया हैं।