×

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ Samsung Galaxy A30s जल्द हो सकता है लॉन्च

 

जयपुर। दक्षिणी कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इसी साल अपनी ए सीरीज के तहत कईं फोन लॉन्च किये हैं जो की काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहें हैं। और इस सीरीज ने बाजार में मजबूत पकड़ बना के रखी है। कंपनी इस साल काफी तेजी से अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रही है। इस साल लॉन्च हुए Galaxy A-Series के डिवाइसेज ने मार्केट में सैमसंग की पकड़ को और मजबूत बनाया है। कंपनी अब इस सीरीज का एक नया स्मार्टफोन Galaxy A30s लॉन्च करने वाली है। जो कि एक ए30 को अपग्रेडेड वर्जन होगा।
91मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि सैमसंग बहुत जल्द Galaxy A30 का अपग्रेडेड वेरियंट लॉन्च करने वाला है। और इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सैटअप दिया जा सकत है। सैमसंग ने ए30 को इसी साल मार्च के ​महिने में लॉन्च किया था। अगर इस गैलेक्सी ए30एस के डिस्प्ले और डिजाइन की बात करें तो ये लगभग A30 के समान ही होगा। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दिया जा सकता है जो पिछले वेरियंट में दिए गए इनफिनिटी-यू डिस्प्ले से थोडा बहुत अलग हो सकता है। फोन का मॉडल नंबर SM-A307FN हो सकता है। फोन 3जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड OneUI के साथ आ सकता है। जैसा की हमने बताया इसे रियर कैमरा सेटअप में ​बदलाव देखने को मिल सकता है। पुराना गैलेक्सी A30 में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया गया है। इसके स्टोरेज वेरिएंट की बात करें तो यह 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं फोन में पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी ​दी जा सकती है।