×

रेडमी 6ए बनाम रेडमी 7ए: जानिये बजट और ​फीचर्स में कौन बेहतर..

 

जयपुर। आज के समय की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन मेकर कंम्पनी शाओमी ने रेडमी 6ए को पिछले साल लॉन्च कीया था। और अब उसी सीरीज में 7ए को लॉन्च करने जा रही हैं। रेडमी 7ए भारत में 28 मई को लॉन्च किया जा सकता हैं। रेडमी 7ए फोन को 6ए का ही अपग्रेडेड वर्जन बताया जा रहा हैंं। आइये जानते हैं रेडमी 7ए , 6ए फोन से किस तरह बेहतर हैं। और इसमें क्या नये फीचर्स एड कीये हैं। सबसे पहले दोनों फोन्स के कैमरे की बात करें तो— रेडमी 7A औररेडमी 6A दोनों ही स्मार्टफोन्स 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। रेडमी 6A का रियर कैमरा EIS (इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन) और LED फ्लैश को सपोर्ट करता है। रेडमी 7A के रियर कैमरे की बात करें तो यह PDAF (फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस) फीचर को सपोर्ट करता है।डिस्प्ले एवं कलर:— दोनों के डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी 7A का लुक काफी हद तक रेडमी 6A की तरह ही है। दोनों ही डिवाइस में पुराना बेजल वाला डिजाइन दिया गया है और डिस्प्ले का आसपेक्ट रेश्यो 18:9 है। दोनों ही डिवाइस के ऊपर और नीचे की तरफ मोटे बेजल दिए गए हैं। दोनों ही डिवाइस में 5.45 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिजोल्यूशन 720 x 1440 पिक्सल है।रेडमी 6A चार कलर ऑप्शन ब्लैक, गोल्ड, रोज गोल्ड और ब्लू ऑप्शन में उपलब्ध है। रेडमी 7A केवल दो कलर ऑप्शन ब्लू और ब्लैक में उपलब्ध है।
दोनों फोन्स की कीमत के बारे में बात करें तो 6A औररेडमी5A को भारत में Rs 5,999 की कीमत में लॉन्च किया गया था। रेडमी 7A की कीमत का खुलासा अभी नहीं किया गया है, इसके बारे में 28 मई को ही पता चलेगा।