×

अब आपकी सभी खरीदारी का हिसाब रखेगा गूगल जानिए कैसे

 

गूगल हमेशा की तरह इस बार भी एक और फीचर अपने ग्राहकों के लिए लेकर आ रहा है। इस नए फीचर के अन्दर गूगल आपकी शापिंग का सारा हिसाब रखेगा। और ध्यान रहे इसमें गूगल आपके ऑफलाइन शॉपिंग को भी ट्रेक कर सकेगा। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि गूगल ऐसा क्यों कर रहा है। तो हम आपको बता दें गूगल ऐसा ऑनलाइन विज्ञापन के लिए कर रहा है।

और गूगल ने इसके लिए ऑफलाइन शॉपिंग के लिए कई कंपनियों से पार्टनरशिप की है। गूगल का कहना है कि अमेरिका में करीब 70 फीसदी डेबिट और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन को ट्रेस किया गया है। गूगल लोगों के ऑफलाइन शॉपिंग के खर्च को ऑनलाइन से कंपेयर करेगा।

बता दें कि गूगल एक सर्च इंजन तो है ही उसके अलावा एक नेटवर्किंग कंपनी भी है। गूगल को इस ट्रैकिंग में इतनी ही जानकारी मिल पाएगी कि एक निश्चित टाइम लिमिट में कितना पैसा एक व्यक्ति द्वारा खर्च किया गया। ऑफलाइन शॉपिंग रिकॉर्ड ट्रैकिंग पर गूगल का कहना है कि ये यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। इसके जरिए उन्हें ऑनलाइन बेहतर विज्ञापन दिखाया जाएगा, जिससे खरीदारी करने में आसानी होगी।

इसके अन्दर गूगल यह जानना चाहता है कि ऑफलाइन में लोग कितना खर्च करते हैं और इस डेटा को वो विज्ञापनों को बेहतर बनाने के लिए करेगा। और आपको बता दें कि इसका सीधा फायदा ऑफलाइन मार्केट को मिलेगा।

गूगल लाएगा अपनों को और भी करीब, जानिए कैसे

Samsung का नया स्मार्टफोन galaxy wide 2 हुआ लांच

इस फोन में है दम, 8 मिनट में बिके ढ़ाई लाख फोन

nokia और apple का झगड़ा हुआ खत्म, जानिए झगड़े की वजह