×

बालों के ही नही बल्कि और भी कई सारे काम का है आपका हेयर ड्रायर

 

जयपुर । सर्दी हो या फिर कहीं जल्द बाज़ी में जाना हो हमको कलड़ी से बाल सुखाने और सुंदर सुंदर हैयर स्टायल बनाने के लिए काम आता है हैयर ड्रायर यह एक हैयर ड्रायर साइर्फ हमारे बालों की परेशानी से निजात दिलाने का काम ही नही करता बल्कि इस छोटी सी चीज़ के और भी कई सारे उपयोग हैं जिसके बाले में आपको शायद खबर तक नही होगी आइये जानते हैं इस बारे में ।

बच्चों कों स्टिकर्स बेहद पसंद होते है पर वह कई आपके घर की शोभा बिगाड़ रहे है या लगने के बाद गंदा लगा रहा है तो आप इसकी मदद से इन्हे हटा सकते है क्योंकि कई स्टिकर्स की ग्लू इतनी जिद्दी होती है ऐसे में आप इन स्टिकर्स पर ब्लो ड्रायर से गर्म हवा फेंकें कर आसानी से रिमूव कर सकते है ।

आप हेयर ड्रायर की मदद से लैपटॉप का key बोर्ड साफ कर सकते है अगर आप लैपटॉप पर काम कर रहे है और अगर key बोर्ड पर कुछ गिर गया हो तो आप हेयर ड्रायर की मदद से इसे आसानी से हटा सकते है पानी गिर जाने पर भी आप ड्रायर की मदद से इसे सुखाकर आपका काम कर सकते है ।

आप इसकी मदद से कपड़ों पर आयरन भी कर सकते है किसी वजह से आप कपड़ों पर प्रेस नहीं कर पा रहे तो अपने कपड़ों को टांगे और इस पर कुछ बूंद पानी छिडक़ कर ड्रायर को मैक्सिमम हीट पर लगाएं और ड्रायर से इस पानी को सुखाएं जिससे आयरन हो जाएगी ।