×

Lava Z61 Pro, Lava A5 और Lava A9 अब तिरंगे अवतार में नज़र आएगा

 

Lava एक भारतीय स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है,जो 2009 में शुरू हुई थी। यह कंपनी फ़ीफ़ायती ओर सस्ते स्मार्टफोन बनाने का काम करती है और हाल ही में कंपनी द्वारा ये बताया गया है कि उसे कुछ मोबाइल फोन की पीछे की डिज़ाइन अब तिरंगे के कलर में होगी ये डिज़ाइन भारत में 74वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में ‘ProudlyIndian’ स्पेशल एडिशन में निकाला गया है, लिमिटेड एडिशन वाले ये नए फोन केवल दिखने में अलग है। स्पेसिफिकेशन के मामले में तीनों फोन स्टैंडर्ड एडिशन के समान हैं। नए एडिशन के पीछे की ओर भारतीय तिरंगे से प्रेरित डिज़ाइन दिया गया है ओर इसे #Proudlyindian नाम दिया गया है।भारत मे लावा सीरीज के मोबाइल फोनों की कीमत ओर खासियत।
लोवा सीरीज के मोबाइल फोनों की जो कीमत है उसमें नई बैक डिज़ाइन के बदलाव के बाद फर्क आया है लावा के नए डिज़ाइन वाले मोबाइल फोनों की कीमत में बढ़ोतरी आयी है जहाँ Lava Z61 Pro जो कि 2GB+16GB वैरियंट के साथ आता है उसकी कीमत RS 5,777 तय की गई है, Lava A5 की कीमत रस 1,333 ओर Lava A9 की कीमत RS 1,574 तय की गई है।

Lava Z61 pro में 5.45 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है ओर 2GB RAM ओर 16GB स्टोरेज दी गयी है ओर ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी इस्तेमाल किया जा सकता है, इसमे पीछे की तरफ 8 MP का ओर आगे की तरफ 5MP का कैमरा दिया गया है