आप भी देखते हैं एंड्राइड फोन में अश्लील क्लिप्स, तो ऐसे छुपा सकते हैं ये राज़ अपने घरवालों से
स्मार्टफोन का डेटा कितना सेफ है ये तब पता चलता है जब कोई आपके फोन को एक कॉल करने के लिए मांग लेता है, आपकी निगाहें हमेशा अपने फोन में पर लगी रहती है कहीं वो फोन की गैलरी न खोल लें। ऐसी दुविधा का सामना कई बार करना पड़ा होगा।
इसके अलावा फोन खो जाने पर सबसे ज्यादा चिंता डेटा की ही होती है, खासकर अगर आप कॉलेज के दिनों में दोस्तों के साथ घूमने फिरने की फोटो या फिर फैमली फंक्शन की फोटो काफी पर्सनल होती है जिसे आप हर किसी को दिखाना पसंद नहीं करेंगे। या फोन में कुछ अश्लील सामग्री भी हो सकती है जो किसी के हाथ लगने पर आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है।
तो इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपको एक ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके लिए एंड्रायड फोन में कीपसेफ नाम की एप से अपनी फोटो लॉक कर सकते हैं जिसे सिर्फ आप ही देख सकते हैं आइए जानते हैं इस एप को कैसे प्रयोग करते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर आईकॉन पर क्लिक करें।
- इसके बाद गूगल प्ले सर्च बॉक्स में Keep Safe एप सर्च करें।
- इसके बाद एप को सलेक्ट करें और इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें
- इंस्टॉल बटन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन में एक्सेप्ट बटन का ऑप्शन आएगा जिस पर क्लिक कर दें।
- एक्सेप्ट ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके फोन में एप इंस्टॉल होने लगेगी। मगर इससे पहले अपने फोन में इंटरनेट या फिर वाईफाई ऑनरखें।
6. एप इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपेन करें। एप ओपेन करते ही आपके सामने पासवर्ड सेट करने करने की स्क्रीन आएगी। जिसमें वहीं पासवर्ड सेट करें जो सिर्फ आपको पता हो ताकि सिर्फ आप ही अपनी पर्सनल डेटा देख सकें।
7. पासवर्ड सेट करने के बाद आपको अपना ईमेल एकाउंट सेट करना होगा इसके लिए एप में अपनी मेल आई डी लिखें और साइनअप ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
8. साइनअप करने के बाद आपकी मेल आईडी में एक कोड आएगा।
9.मेल आईडी आए हुए कोड को एप में दिए गए खाली बॉक्स में भरना होगा।
10. कोड भरने के बाद एप में आपको फोन में सेव फोटो, वीडियो के अलावा जो भी डेटा लॉक करना चाहते हैं उसे एप में सलेक्ट करना होगा। इसके लिए सबसे पहले एप में फोल्डर बनाए, जैसे जैसे दोस्तों की फोटो के लिए फ्रेंड्स या फिर फैमली पिक्चर।
11. फोल्डर बनाने के बाद उस फोल्डर को ओपेन करें और साइड में दिए गए प्लस के निशान पर क्लिक करके जो भी फोटो फोल्डर में रखनी है उसे सलेक्ट करें।
12. फोटो सलेक्ट करने के बाद ओके के बटन पर क्लिक करें अब आपकी फोटो फोल्डर में सेव हो चुकीं है। इसके बाद एप बंद कर दें। दोबारा जब भी आप एप खोलेंगे तो उसमें वहीं पासवर्ड डालें जो शुरुआत में डाला था। एप के अंदर सेव डेटा कोई दूसरा नहीं देख सकता।
ये भी पढ़ें-
सैमसंग ने किया एक और फोन लांच, 3 जीबी रैम और दमदार कैमरे के साथ
अब आपकी सभी खरीदारी का हिसाब रखेगा गूगल जानिए कैसे
सैमसंग का नया फोन j3 pro इंडिया में हुआ लांच, जानिए इसके फीचर