Samsung ला रहा है जादुई ट्राई फोल्ड फोन, तीन बार मुड़ेगा, खुलते ही बनेगा टैबलेट, जानें लॉन्च डेट और कीमत
सैमसंग ट्राई-फोल्ड फोन पर काम कर रहा है। इससे जुड़ी कुछ जानकारियां पहले भी सामने आ चुकी हैं। कंपनी 9 जुलाई को अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च करने जा रही है। ब्रैंड गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड 7, गैलेक्सी Z फ्लिप 7 और फ्लिप 7 FE लॉन्च कर सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस इवेंट में ही अपना ट्राई-फोल्ड फोन लॉन्च कर सकती है। इस फोन का नाम गैलेक्सी G फोल्ड होगा। इवेंट से पहले सैमसंग के ट्राई-फोल्ड फोन को One UI 8 बिल्ड में देखा गया है। एंड्रॉयड अथॉरिटी ने अपनी रिपोर्ट में फोन के डिजाइन के बारे में जानकारी दी है।
यह दूसरे फोल्डिंग फोन से बड़ा होगा
यह स्मार्टफोन ट्राई-फोल्ड डिजाइन के साथ आएगा जिसमें आपको डुअल हिंज मिलेगा। सैमसंग के प्रोटोटाइप के मुताबिक, डिवाइस दोनों तरफ से अंदर की तरफ फोल्ड होगी। स्मार्टफोन बड़ी डिस्प्ले के साथ आएगा, जो सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 6 या फोल्ड 7 से बड़ी होगी। फोन पंच होल कैमरा कटआउट के साथ आएगा। कंपनी इस फोन में अंडर डिस्प्ले कैमरा नहीं देगी। इसके अलावा स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फिलहाल स्मार्टफोन के साइज और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।
वजन करीब 298 ग्राम होगा
लीक्स के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी जी फोल्ड में 9.96 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। स्मार्टफोन का वजन 298 ग्राम हो सकता है। यानी इसका वजन काफी ज्यादा होगा। फोल्ड होने पर स्मार्टफोन 6.54 इंच का डिस्प्ले देगा। मल्टी-फोल्ड होने का मतलब है कि यह डिवाइस काफी मोटा भी होगा।
बता दें कि हुवावे ने अपना ट्रिपल फोल्डिंग फोन चीनी मार्केट में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन हार्मनी ओएस के साथ आता है। इसमें आपको गूगल की सेवाएं नहीं मिलेंगी। कंपनी इस फोन को चीनी मार्केट से बाहर लॉन्च नहीं करेगी। सैमसंग की यह तैयारी हुवावे को टक्कर देने के लिए भी है।