×

Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन को लिए अपडेट जारी कर दिया गया, जानें

 

Samsung Galaxy A70 स्मार्टफोन के बारे में हम आपको बताने जा रहे है जिसके बारे में आप नही जानते होगें। इस फोन के लिए अब अपडेट जारी कर दिया गया हैं। जिससे की फोन में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इस अपडेट को लेकर कहा जा रहा है कि इस अपडेट के साथ ही इस फोन के कैमरे को पहले से बेहतर बनाया गया हैं। अब इस अपडेट को लेकर आपको विस्तार से बताते हैं-

इस अपडेट की फाइल साइज की बात करे तो इसकी फाइल साइज 500 एमबी हैं। यह अपडेट आपके फोन को नही मिला है या फिर इसको लेकर कोई नोटिफिकेशन नही आया है तो फोन की सेटिंग में जाकर चैक कर सकते हो कि इसको अपडेट मिला है या फिर नही मिला हैं। अगर नही मिला है तो जल्द मिल जायेगा।

आपको जानकारी के लिए बता दे कि इस नए अपडेट में सुपर स्टेडी मोड कैमरा फीचर जोडा गया हैं। इस अपडेट को बैच बनाकर रोल आउट किया गया है इसलिए सब देशों तक पहुंचने में अभी समय लग सकता हैं। इस अपडेट में टचस्क्रीन परफॉर्मेंस को भी इंप्रूव किया गया हैं। इस अपडेट में कई बग पिक्स किए गए है।

इस अपडेट में सॉफ्टवेयर व कैमरा के लिए स्टेबिलिटी फिक्स किया गया हैं। इस फोन के नए अपडेट को अगर आप डाउनलोड करते हो तो इससे पहले फोन की बैटरी को फुल चार्ज जरूर कर ले। अपडेट करने से पहले जांच कर ले कि आपके फोन में अपडेट करने के लिए पर्याप्त डाटा है या नही है, अगर नही है तो वाई फाई से कनेक्ट करके अपडेट कर सकते हो।

सैमसंग ने अपने फोन के लिए अपडेट जारी किया, जानें इसके बारे में