×

Upcoming Smartphones: हो जाइए तैयार! नवंबर में भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रहे ये फोन्स, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर 

 

मोबाइल न्यूज़ डेस्क - स्मार्टफोन लवर्स के लिए अक्टूबर का महीना काफी खास रहा। इस महीने अब तक कई शानदार फोन की एंट्री हो चुकी है, जिसमें Xiaomi 15 सीरीज और iQOO 13 शामिल हैं। इसके अलावा 31 अक्टूबर को OnePlus 13 भी लॉन्च होने वाला है। इसी तरह नवंबर में भी कई शानदार स्मार्टफोन की एंट्री होने वाली है। नवंबर में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Realme GT 7 Pro और Oppo Find X8 के साथ कई शानदार डिवाइस शामिल हैं। इन फोन में आपको 24 जीबी तक की रैम और 120W तक की फास्ट चार्जिंग के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। आइए जानते हैं इन अपकमिंग फोन के बारे में।

Realme GT 7 Pro

यूजर्स को Realme के इस फोन का इंतजार है। कंपनी इस फोन को 4 नवंबर को लॉन्च करने वाली है। भारत में लॉन्च होने वाला यह पहला फोन होगा जिसमें आपको प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Elite चिपसेट देखने को मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 6000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आएगा। कंपनी इस फोन को 24GB तक की रैम और 1TB तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देने वाली है। इसके अलावा फोन में आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। रियलमी के इस फोन में आपको 6500mAh की बैटरी मिलेगी, जो 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। ओएस की जहां तक ​​बात है तो फोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित रियलमी यूआई 6.0 पर काम करेगा।

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2
टेक्नो का यह फोन इसी महीने भारतीय बाजार में एंट्री कर सकता है। आने वाले दिनों में इसकी लॉन्च डेट कन्फर्म हो सकती है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 7.8 इंच का LTPO मेन डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोन का आउटर डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन वाला होगा और इसका साइज 6.42 इंच होगा। कंपनी का यह लेटेस्ट फोल्डेबल फोन 12जीबी रैम और 512जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस होगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंशन 9200+ चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 32 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देने वाली है।

ओप्पो फाइंड एक्स8
चीन में लॉन्च होने के बाद ओप्पो फाइंड एक्स8 सीरीज भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस सीरीज को नवंबर में लॉन्च कर सकती है। ओप्पो फाइंड एक्स8 में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.59 इंच का फ्लैट LTPO OLED डिस्प्ले मिलेगा। वहीं फोन के प्रो वेरियंट में कंपनी 6.78 इंच का डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। दोनों फोन में मिलने वाले डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक होगा। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस सीरीज में डाइमेंशन 9400 चिपसेट ऑफर करने वाली है। फोटोग्राफी के लिए फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा देखने को मिलेगा।

Vivo X200 Pro
Vivo के इस फोन को चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इसे नवंबर के आखिर या दिसंबर में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बॉक्सी डिजाइन वाले इस फोन का डिस्प्ले फ्लैट है। फोन में दिए गए 1.5K रेजोल्यूशन वाले OLED डिस्प्ले का साइज 6.78 इंच है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 4500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन 16GB रैम और 1TB के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 90W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।