×

December 2024 के पहले हफ्ते में लॉन्च होंगे ये दो दमदार स्मार्टफोन, यहाँ चेक करे लॉन्च डेट से फीचर्स तक की पूरी डिटेल 

 

मोबाइल न्यूज़ डेस्क -  साल का आखिरी महीना शुरू होने वाला है। दिसंबर 2024 में कई कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च होने की कतार में हैं। लेकिन इस आने वाले हफ्ते में दो कंपनियों के स्मार्टफोन लॉन्च देखने को मिलेंगे। इनमें Honor और IQOO अपने स्मार्टफोन पेश करने जा रही हैं। Honor जहां Honor 300 सीरीज पेश कर रही है, वहीं IQOO भारत में फ्लैगशिप IQOO 13 सीरीज लॉन्च करने जा रही है। आइए जानते हैं इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की खास बातें।

Honor 300
Honor 300 सीरीज को चीन में 2 दिसंबर यानी आने वाले सोमवार को पेश किया जाएगा। इस सीरीज में कंपनी तीन मॉडल लॉन्च कर सकती है जिसमें Honor 300, Honor 300 Pro और Honor 300 Ultra शामिल होंगे। वनीला मॉडल में Snapdragon 7 सीरीज चिपसेट दिया जा सकता है। वहीं, Pro और Ultra मॉडल में Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट दिया जा सकता है। फोन में कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। Pro और Ultra वेरिएंट में कंपनी वायरलेस चार्जिंग और टेलीफोटो कैमरा जैसे महंगे फीचर्स भी दे सकती है। सीरीज के इन स्मार्टफोन में 100W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।

iQOO 13
iQOO 13 भारत में 3 दिसंबर यानी मंगलवार को लॉन्च होने जा रहा है। दरअसल, कंपनी इसे अक्टूबर के आखिर में चीन में लॉन्च कर चुकी है। फोन का ग्लोबल वर्जन भी लॉन्च हो चुका है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC दिया गया है। इसमें 6.82 इंच का QHD+ 144Hz LTPO फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6000mAh की बैटरी और 120W की फास्ट चार्जिंग दी गई है। इसे IP69 रेटिंग भी मिली है।