×

Realme Narzo 20 Pro इस कीमत के साथ भारत में हो सकता है लॉन्च,जानें पूरा विवरण

 

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी अपनी Realme नार्जो 20 सीरीज को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज में कंपनी तीन स्मार्टफोन लॉन्च करेगी जिसमें रिलयमी नार्जो 20, रियलमी नार्जो 20 ए और रियलमी नार्जो 20प्रो शामिल होंगे। यह सीरीज भारत में 21 सितंबर को लॉन्च की जाएगी । और इसे कंपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के माध्यम से भारतीय बाजार में बेचेगी। इन तीनों ही स्मार्टफोन्स को Flipkart पर लिस्ट किया जा चुका है। वहीं इस सीरीज के सबसे हाई एंड फोन रियलमी नार्जो 20 प्रो की कीमत भी लीक हो गई है।
91mobiles की रिपोर्ट के अनुसार Flipkart पर अनजाने में इस फोन की कीमत को लिस्ट कर दिया गया था। जिससे पता चलता है कि फोन कीमत भारत में 16,999 रुपये होगी। कुछ समय बाद ही इस कीमत की जानकारी को साइट से हटा दिया गया था। हालांकि, Flipkart लिस्टिंग के अनुसार इस फोन में पंच होल डिस्प्ले और और पीछे की तरफ चार कैमरे देखने को मिलेंगे। फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर दिया जायेगा जोकि एक गेमिंग प्रोसेसर है। वहीं फोन में हमें फास्ट चार्जिंग फीचर भी दिखेगा जो कि 65 वॉट फास्ट चार्जिंग होगा। इसे हम पहले रियलमी 7 प्रो में भी देख चुके हैं। इसे अलावा फिलहाल फोन की ज्यादा जानकरी नहीं है। फोन के अन्य फीचर्स जैसे रैम, स्टोरेज, कैमरा सेंसर्स, बैटरी आदि की जानकारी के लिए इस फोन के आधिकारिक लॉन्च का इंतजार करना होगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन में 5000 एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। और कंपनी इसे 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम के साथ पेश कर सकती है। फोन में 64 जीबी या 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज देखने को​ मिल सकता है