×

Realme C17 की लॉन्च डेट सामने आयी, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैस

 

जयपुर। रियलमी ने अपने आगामी सी सीरीज के स्मार्टफोन रियलमी सी 17 की लॉन्च डेट का आधिकारिक तौर खुलासा कर दिया है। कंपनी इस फोन को 21​ सितंबर के दिन लॉन्च करेगी। यह फोन 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन, 5000 एमएएच की बैटरी जैसे फीचर्स से लैस होगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए एक क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी देखेने को मिलेगा। कंपनी इस लॉन्च डेट की घोषणा फेसबुक अकाउंट के माध्यम से की है। और यह बांग्लदेश में घोषणा की है। इस फोन के संभावित फीचर्स भी सामने आये हैं। आइये उन पर एक नजर डालते हैं।
Realme C17 के संभावित फीचर्स
Realme C17 में 6.5-इंच IPS LCD पैनल है होगा जो 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका रिज्यूलॉशन 720 x 1600 पिक्सल रहने वाला है और यह एक एचडी + डिस्प्ले होगी। डिवाइस में पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट रीडर दिया जायेगा। और इसमें 1.8GHz की क्लॉक स्पीड के साथ 11nm स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मौजूद रह सकता है। इस प्रोसेसर को 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जायेगा। वहीं फोन में पावर देने के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद होगी। दावा किया जा रहा है कि इस बैटरी 34 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम, 35.7 घंटे की फोन कॉल, 18.6 घंटे का वीडियो प्लेबैक और 83.4 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देगी। इसके अलावा फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट रहेगा।
कैमरे की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ चार कैमरे होंगे। जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राथमिक सेंसर जिसका अपर्चर f / 1.8 होगा। वहीं , 8-मेगापिक्सेल का 119 ° वाला अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस होगा। और 2-मेगापिक्सेल मैक्रो सेंसर और 2 -मेगापिक्सल मोनोक्रोम लेंस मौजूद होगा। डिवाइस का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा।