×

PocoX3 22 सितंबर को भारत में हो सकता है लॉन्च, कीमत लीक हुई

 

जयपुर। Poco X3 जिसे पोको ने कुछ दिनों पहले ही यूरोप में लॉन्च किया है। अब जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस फोन को भारत में 22 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं एक टिपस्टर ने भारत में इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी है। जिसके अनुसार भारत में पोको एक्स 3 की कीमत 18,999 रुपये या 19,999 रुपये हो सकती है। इसके अलावा बताया कि फोन के भारतीय वर्जन में हमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जिसमें फोन की बैटरी का शामिल होना बताया है। वहीं एक और टिपस्टर ने दावा किया था भारत में इस फोन को 8 जीबी रैम के साथ लैस किया जायेगा।
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी थी कि Poco X3 के भारतीय मॉडल का 8 जीबी रैम वेरिएंट भी होगा। इस फोन को Xiaomi M2007J20CI मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। इसके अलावा गीकबेंच पर फोन को 8 जीबी रैम और एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं फोन में स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया जा सकता है और इस प्रोसेसर के साथ ही ये फोन भारतीय बाजार में आ सकता है।
Poco X3 NFC के फीचर्स
याद दिला दें कि कंपनी ने वैश्विक रूप से इस फोन को 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया है। जिसकी 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है। औरइ इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी प्रोसेसर दिया गया है जिसे 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। वहीं यूरोप में, इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 6 जीबी + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश: 229 यूरो यानि लगभग 19,900 रुपये और 269 यूरो लगभग 23,400 रुपये है।