×

Snapdragon 765 5 जी के साथ लॉन्च होगा Pixel 4a 5G, रेंडर्स लीक हुए

 

जयपुर। गूगल अपने पिक्सल 5 के साथ पिक्सलब 4ए के 5 जी वेरिएंट को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि पिक्सल 4ए का 4 जी मॉडल पहले ही लॉन्च किया जा चुका है। और यह कंपनी ने मिड रेंज प्राइस के साथ लॉन्च किया था। और अमेरिका में इसकी कीमत 250 डॉलर से भी कम थी। अब रोलैंड क्वांड्ट ने इस फोन के आधिकारिक रेंडर लॉन्च किये हैं। और फोन के फीचर्स भी लीक कर दिये हैं। फोन को 30 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। आइये लीक हुए फीचर्स पर एक नजर डालते हैं।
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 5 जी प्रोसेसर दिया जायेगा। इसे 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन के पीछे की तरफ दो कैमरे दिये जायेंगे। जिसमें 12.2-मेगापिक्सल मुख्य कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जायेगा। फोन में एक होल पंच​ डिस्प्ले मिलेगी। फोन में पलती ठोड़ी के साथ एक ही बेजल-लेस डिज़ाइन मौजूद होगी। इसकी बॉडी को बनाने के लिए प्लास्टिक का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके अलावा इसमें यूएसबी-सी पोर्ट मौजूद होगा। वहीं फो में 18W तेज चार्जिंग के साथ 3885mAh की बड़ी बैटरी मौजूद रहेगी। यह फोन एंड्रॉइड 11 के साथ पेश किया जायेगा। और इसमें 3.5 एमएम हेडफोन जैक होगा। आपको बता दें कि कंपनी ने पिक्सल 4ए के 4 जी मॉडल में 5.81 इंच फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। और इसका रेजॉलूशन 1,080X2,340 पिक्सल है। यह फोन ऐंड्रॉयड 10 ओएस पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया गया है जिसमें 6 जीबी रैम के साथ जोड़ा गया है। और 128 जीबी का स्टोरेज है जिसे एक्पेंड नहीं किया जा सकता है। कैमरों की बात करें तो फोन में पीछे की तरफ एक 12MP का कैमरा दिया गया है।