×

Mi 10T सीरीज़ आज आज शाम 5:30 बजे IST पर होगी लॉन्च, जानें संभावित फीचर्स और कीमत

 

जयपुर। शाओमी आज एक एक वर्चुअल इवेंट के माध्यम से अपनी आगामी एमआई 10 टी सीरीज को लॉन्च करे देगी। इस लॉन्च इवेंट को Xiaomi के सोशल मीडिया हैंडल, साथ ही YouTube और आधिकारिक वेबसाइट पर लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। Xiaomi Mi 10T सीरीज के लॉन्च के लिए आज, 30 सितंबर को शाम 5:30 IST पर एक वर्चुअल इवेंट आयोतजित किया जायेगा। यहां हमें दो स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं जिनमें एक एमआई 10टी और एक एमआई 10 टी प्रो शामिल होगा।
इससे पहले भी एमआई 10टी सीरीज के लीक हमें देखने को मिल चुके हैं। यह लीक डिजिटल चैट स्टेशन नाम के एक टिप्सटर ने दी है। और इसके रेंडर सामने आये हैं। रेंडर्स को देखने पर पता चलता है कि फोन में पलते बेजल दिये जायेंगे। और इसमें एक फुल-स्क्रीन डिज़ाइन दिया जायेगा। वहीं फोन के उपर बांयी तरफ एक नॉच दिया जायेगा। फोन में हमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया जा सकता है। वहीं फोन में 108 मेगापिक्सल का मैन कैमरा होने की बात सामने आयी है। जोकि लीक हुए रेंडर्स में दिखाई दे रहा है।फोन में पीछे की तरफ एक आयाताकार कैमरा सेटअप होगा। कैमरा के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आयी हैं।और फिलहाल ये भी पता नहीं है कि फोन में कितने कैमरे दिये जायेंगे वहीं एक पिछली रिपोर्ट्स के मुताबिक, Mi 10T Pro में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत € 640 यानि लगभग 55,700 रुपये होगी वहीं 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत € 665 – € 675 यानि लगभग 57,900 रुपये से 58,800 रुपये के बीच में रह सकती है। प्रोसेसर की बात करें तो फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिये जानें की संभावना है।