×

LG W11 Google Play कंसोल पर ​देखा गया, स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन की मिली जानकारी

 

जयपुर। चीनी स्मार्टफोन निर्माता LG एक नये मिड़ रेंज स्मार्टफोन पर काम कर रही है। यह फोन एलजी W11 है। इस फोन को हाल ही में Google Play कंसोल में देखा गया है। LG W11 का मॉडल नंबर LM-K310IM है। गूगल कंसोल से इस फोन की डिजाइन और प्रमुख फीचर्स की जानकारी मिलती है। लिस्टिंग के मुताबिक फोन में MediaTek Helio P22 प्रोसेसर दिया जा सकता है। और इसे 3 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है। हालांकि अभी फोन के बारे में कोई भी आधिकारिक जानाकारी सामने नहीं आयी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन को 15,000 से 18,000 रूपये की कीमत में पेश ​किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें तो फोन में हमें मोटे बेज़ल्स देखने ​को मिलेंग और सेल्फी कैमरा के लिए एक नॉच दिया जाएगा। फोन में एंड्रॉयड 10 के साथ पेश किया जायेगा।
LG W11 के संभावित फीचर्स
MySmartPrice की एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में 720×1,600 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ एक ​एचडी ​+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। जैसा की उपर बताया गया है फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर दिया जायेगा। और इसे 3 जीबी रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।कैमरे के बारे में फिलहाल कोई खबर नहीं है। हां इतना जानते हैं कि फोन में एक सामने की तरफ एक नॉच होगा जिसमें सेल्फी कैमरा मौजूद होगा। फोन के दायीं ओर पावर बटन देखने को मिलेगा वहीं और इसके उपर वॉल्यूम रॉकर मौजूद रहेंगे। बायीं तरफ एक ​डेडिकेटेड गूगल असिस्टेंट बटन देखने को मिलेगा। फोन में हमें 4,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है।