512GB तक स्टोरेज और सैटेलाइट कनेक्टिविटी जैसे धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होगा Honor 300 Pro+, जाने क्या-कुछ मिलेगा खास
मोबाइल न्यूज़ डेस्क - Honor अपनी अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज Honor 300 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस सीरीज के स्मार्टफोन मॉडल सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर भी देखे जा रहे हैं। हाल ही में इसके सभी मॉडल 3C सर्टिफिकेशन में देखे गए थे। इसके अलावा ये मॉडल MIIT डेटाबेस में भी स्पॉट किए गए हैं। अब लेटेस्ट लीक में Honor 300 Pro+ के बारे में कुछ अहम जानकारियां मिल रही हैं। आइए जानते हैं डीटेल।
कंपनी Honor 300 सीरीज में चार स्मार्टफोन मॉडल पेश कर सकती है। हाल ही में इन्हें चीन के 3C सर्टिफिकेशन डेटाबेस में देखा गया था। जहां सीरीज में मॉडल नंबर AMP-AN00, AMP-AN10, AMM-AN00 और AMG-AN00 देखे गए थे। अब ये मॉडल नंबर MIIT डेटाबेस में भी देखे गए हैं। इनमें से AMM-AN10 मॉडल में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है। इस फीचर के जरिए बिना नेटवर्क वाले इलाकों में भी कम्युनिकेशन संभव है। ऐसा फीचर इमरजेंसी में काफी काम आ सकता है।
मॉडल AMM-AN10 के बारे में कहा जा रहा है कि ये Honor 300 Pro+ हो सकता है। यह सीरीज का टॉप मॉडल होगा। फोन में 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, और 12GB RAM + 512GB स्टोरेज का ऑप्शन मिल सकता है। Honor 300 सीरीज के कुछ स्पेसिफिकेशन भी काफी समय से अफवाहों में हैं।
Honor 300 फोन में कंपनी OLED पैनल दे सकती है। जबकि 300 Pro और 300 Pro+ में OLED पैनल देखने को मिल सकता है। इनमें माइक्रो-क्वाड-कर्व्ड डिजाइन होगा। सभी मॉडल 1.5K रेजोल्यूशन से लैस होंगे और इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। बैटरी क्षमता के बारे में यहां जानकारी नहीं दी गई है। Pro मॉडल में वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिल सकता है। सीरीज के Pro मॉडल Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होंगे।
कैमरे की बात करें तो वनीला वेरिएंट 50 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस हो सकता है जबकि Pro वर्जन 50 मेगापिक्सल के डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आ सकता है। रियर कैमरे के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। संभावना है कि प्रो मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है।