×

इन शानदार फीचर्स के साथ Apple Watch Series 6 लॉन्च हुई, जानें कीमत और फीचर्स

 

जयपुर। कल Apple ने एक लॉन्च इवेंट के दौरान अपनी एप्पल वॉच सीरीज 6 को लॉन्च कर दिया है। और सीरीज एप्पल वॉच सीरीज 5 के उत्तराधिकारी के रूप में लॉन्च की है। इस वॉच को ब्रिदिंग एक्सरसाइज़, ब्लड में ओक्सिजन लेवल की जांच, फिटनेस ट्रेकर जैसी सुविधाओं से लैस किया है। इसके अलावा इस वॉच में पिछली सीरीज की तुलना में हाई स्पीड़, वाटर रजिस्टेंट क्षमता देखने को मिलेगी। आइये इसकी कीमत और फीचर्स पर नजर डालते हैं।
Apple Watch Series 6 की भारत में कीमत और उपलब्धता
ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 के जीपीएस मॉड की कीमत 40,900 रुपये से शुरू होती है। वहीं इसके GPS + Cellular वेरिएंट कीमत शुरूआती कीमत 49,900 रुपये है। एक वॉच का साइज 40 एमएम है और दूसरी का साइज 44 एमएम है। भारत में इसे सेल के लिए कब उपलब्ध कराया जायेगा इस बात की जानकारी फिलाहल नहीं है।
Apple Watch Series 6 के फीचर्स
जैसा की बताया हमने ऐप्पल वॉच सीरीज़ 6 को दो डायर आकार में पेश किया गया है जिसमें 40 एमएम और 44 एमएम मॉडल शामिल हैं। डिजाइन की बात करें तो यहां दोनों ही वॉच में हमें सेरामिक और क्रिस्टल बैक फिनिश देखने को​ मिलेगा। यह स्मार्टवॉच Apple S6 SiP प्रोसेसर से लैस किया गया है। जोकि पिछली सीरीज की तुलना में डबल फास्ट है। डिस्प्ले फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑल्वेज़ ऑन रेटिना डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। और यह 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का रिज्यूलॉशन 324×394 पिक्सल है। वहीं 44 एमएम वेरिएंट का रिजॉल्यूशन 368×448 पिक्सल है। यह वॉच आपके शरीर में खून में उपस्थित ओक्सिजन का पता लगा सकती है। यह आपके हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकती है। ब्लड सेचुरेशन को कैलकुलेट कर सकती है।