×

A14 Bionic प्रोसेसर के साथ Apple iPad Air लॉन्च हुआ, जानें कीमत और फीचर्स

 

जयपुर। ऐप्पल ने कल अपने “टाइम फ़्लाइज़” ईवेंट के दौरान कईं डिवाइेज लॉन्च किये जिसमें एप्प्ल वॉच सीरीज 6 और सीरीज 6 एसई के अलावा अपने iPad और iPad एयर लाइन-अप रिफ्रेश मॉडल शामिल हैं। हम आपको पहले ही एप्प्ल स्मार्टवॉच सीरीज 6 के बारे में जानकारी दे चुके हैं यहां हम आपको आईपैड्स के बारे में विस्तार से बतायेंगे।
Apple iPad Air 4 की कीमत
इस आइपैड के 64GB स्टोरेज वाले वाई-फाई मॉडल की शुरूआती कीमत 54,990 रूपये है, वहीं सेलुलर वेरिएंट के 64GB स्टोरेज की कीमत 66,900 रुपये से शुरू होती है।
Apple iPad Air 4th के फीचर्स
यह आईपैड एयर की चौथी पीढ़ी का आईपैड है। और इसे नये डिजाइन और A14 Bionic प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गगया है। जिसे 5C निर्माण प्रक्रिया पर बनाया गया है। इसमें आपको 239 × 1640 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन के साथ 10.9 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले देखने को मिलेगा। तथा डिस्प्ले में ट्रू टोन डिस्प्ले, वाइड कलर डिस्प्ले, एंटीफ्लेक्टिव कोटिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। वहीं यह आईपैड मैजिक कीबोर्ड और स्मार्ट कीबोर्ड फोलियो के साथ-साथ ऐप्पल पेंसिल का भी सपोर्ट करेगा। कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 4K वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 12-मेगापिक्सल का कैमरा पीछे तरफ मिलेगा। और इसकी खासियत है कि यह 4k पर 60fps या 1080p स्लो-मोशन वीडियो के साथ 240fps तक वीडियो शूट कर सकता है। आईपैड में सामने की तरफ FHD वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ 7-मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। Apple ने ऊपर की तरफ दाहिने कोने में पावर बटन में टच आईडी सेंसर भी जोड़ा है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो फोन में USB टाइप- C पोर्ट, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ v5.0, सेलुलर, eSIM, GPS आदि मौजूद हैं। आईपैड 256 जीबी रैम के साथ आता है। इसमें दो स्पीकर भी दिये गये हैं।