×

Nubia Z18 आया बहुत ही अच्छे फीचर्स के साथ, आते ही मार्केट में माचा दी धूम

 

जयपुर।  अब यहा हम बात करते है Nubia Z18 की जो की एक जापान की कंपनी है और अपनी मोबाईल बना कर भारत में बना कर सेल करती है हालांकि इस कपनी को ज्यादा लोग तो नही जानते में आप को इसकी जानकारी इसलिए दे रहा हो क्योकि इसने अभी बहुत ही अच्छी किमत के साथ है।
इसने यह Nubia Z18 लॉंच किया है। इसको बहुत अच्छी किमत में निकाला गया है आईए अब में आप इस फोन के बारे में और बता देता हु। पहले में इसके फीचर्स के बारे मे बता देता हु,इस फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91.8 फीसद है। इसमें 6 इंच का इनफिनिटी फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2160 x 1080 है। इसका आस्पेक्ट  रेश्यो 18:9 है। इस पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 630 GPU दिया गया है। इसे 64 और 128 जीबी की स्टोरेज विकल्प के साथ आते हैं। यह फोन एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है जिसपर नूबिया यूआई 6.0 की स्कीन दी गई है।अगर इस फोन का ग्राफिक्स बाकी के फोन से हट कर दिया गया है एक दम अलग है । अगर इसके कैमरे और बैटरी की बात की जाए तो फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 और 24 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है।  यह कैमरा f/1.6 अपर्चर, OIS, EIS और AI सीन डिटेक्शन जैसे फीचर्स से लैस है। वहीं, 8 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह f/2.0 अपर्चर और एआई पोट्रेट मोड से लैस है। इसमें 3450 एमएएच नॉन-रीमूवेबल बैटरी दी गई है जो नियोचार्ज 2.5 को सपोर्ट करती है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।