×

Nubia करेगी भारत में गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3 लॉन्च

 

जयपुर। आज ही भारत में शाओमी ने गेमिंग स्मार्टफोन ब्लैक शार्क 2 को लॉन्च किया हैं। जो कि मोबाईल गेमिंग लवर्स को एक अ​च्छी खबर हैं। इसके साथ ही ZTE ने जानकारी दी है ​वह कि भारतीय मार्केट में नूबिया रेड़ मेजिक 3 को जून के मध्य में लॉन्च करेगी। इस फोन को अप्रैल में चीन में पेश किया गया था। माना जा रहा है यह गेमिंग फोन ब्लैक शार्क को टक्कर देगा।
इस फोन की कीमत के बारे में बात करें तो इसके अलग—अलग वेरिएंट की कीमत अलग—अलग होगी। हांलाकि भारत मे इसके कीमत की अभी कोई जानकारी नहीं दी हैं। चीन में इस फोन की कीमत की बात करें तो इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2899 चीनी युआन यानी करीब 30,000 रुपये है। वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3199 चीनी युआन यानी करीब 33,200 रुपये है। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3499 चीनी युआन यानी करीब 36,300 रुपये है। इसके अलावा 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4299 चीनी युआन यानी करीब 44,600 रुपये है।
नूबिया रेड़ मेजिक 3 के फीचर्स: डिस्प्ले की बात करें तो 6.65 इंच का FHD+ HDR एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2340 है। यह फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 12 जीबी तक की रैम से लैस है। वहीं, फोन में 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिये 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है। वहीं, सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है जिसका अपर्चर f/2.0 है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता हैं।

ZTE ने जानकारी दी है ​वह कि भारतीय मार्केट में नूबिया रेड़ मेजिक 3 को जून के मध्य में लॉन्च करेगी। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता हैं। फोटोग्राफी के लिये 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.7 है। यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता हैं। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है Nubia करेगी भारत में गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3 लॉन्च