×

Mi Air Purifier 3 को भारत में उतारा और कीमत है इतनी, जानें

 

Mi Air Purifier 3 को भारत में लाँच कर दिया गया है। इससे पहले भारत में Mi Air Purifier 2C को लाँच किया जा चुका है। इसमें टचस्क्रीन ओलेड डिस्प्ले भी दिया है। इसको बिक्री के लिए अमेजन व फ्लिपकार्ट पर 7 नवंबर से उपलब्ध कराया जायेगा। इसको रंग के आधार पर एक ही वेरिएंट में उतारा गया है जो कि व्हाइट रंग है। आपको जानकारी के लिए बता दे कि HEPA Class 13 फिल्टर इसमें दिया गया है। अब इसके बारे में आपको विस्तार से बताते है-

सबसे पहले तो इसकी कीमत के बारे में आपको बताते है तो इसकी कीमत 9,999 रुपये है। इसको बिक्री के लिए आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम और इसके अलावा अमेजन व फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध कराया जायेगा। इस फोन को 7 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। इसको रंग के आधार पर एक ही वेरिएंट में उतारा गया है।

मी एयर प्यूरीफायर 3 के फीचर्स के बारे में आपको विस्तार से बताते है तो इसमें ट्रिपल लेयर फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है जो कि वायु को शुद्ध करने में सहायक है। इसके फिल्टर की बात करे तो इसमें प्राइमरी फिल्टर, HEPA Class 13 फिल्टर व एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर दिया गया है। फिल्टर की सहायता से वायु को शुद्ध किया जा सकता है।

इसमें 380 क्यूबिक मीटर/घंटे के क्लियर एयर रेट के साथ आता हैं। इसको स्मार्टफोन के द्वारा कनेक्ट भी कर सकते हो। इस डिवाइस को मी होम ऐप से जोड़ सकते हो। इसके अलावा इसमें गूगल असिस्टेंट व अमेजन Alexa सपोर्ट दिया गया है। इसको खरीदने के इच्छूक हो तो इसकी बिक्री कल यानी कि 7 नवंबर से शुरू होगी।

Mi Air Purifier 3 को भारत में लाँच कर दिया गया है। इससे पहले भारत में Mi Air Purifier 2C को लाँच किया जा चुका है। इसमें टचस्क्रीन ओलेड डिस्प्ले भी दिया है। इसको बिक्री के लिए अमेजन व फ्लिपकार्ट पर 7 नवंबर से उपलब्ध कराया जायेगा। Mi Air Purifier 3 को भारत में उतारा और कीमत है इतनी, जानें