×

LG V40 ThinQ स्मार्टफोन को लाँच कर दिया गया, इसमें है पाँच कैमरे

 

LG V40 ThinQ फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बुधवार को लाँच कर दिया गया। एलजी ने इसके लिए न्यूयॉर्क में एक इवेंट आयोजित किया था। जिसमें इस फोन को लाँच किया गया हैं। आपको बता दे कि इस फोन को कंपनी द्वारा दक्षिण कोरियाई बाजार में पहले ही पेश किया जा चुका है।

इस फोन की खास बात है कि इसमें पांच कैमरे दिये गये हैं। LG V40 ThinQ फोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया हैं। इसके अलावा आईपी68 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस, मिलिट्री ग्रेड बिल्ड, बूमबॉक्स स्पीकर आदि दी गयी हैं।इस स्मार्टफोन में ऑडियो से संबंधित कई फीचर दिए गए हैं। अमेरिका में इस फोन की कीमत लगभग 66,400 रूपये है। यह फोन भारत में कब लाँच होगा इसको लेकर अभी कोई खबर नही हैं।

यह फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इसमें 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ ओलेडे फुलविज़न पैनल है। जिसका रिजोल्यूशन 1440×3120 पिक्सल का हैं। इस फोन में फ्लैगशिप ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया हैं। अगर हम इस फोन की मैमोरी की बात करें तो इसमें 6 जीबी रैम दि गयी हैं। तथा इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है जरूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।

अगर हम इस फोन के कनेक्टिविटी फीचर की बात करें तो इसमें 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया हैं। इस फोन का डाइमेंशन 158.7×75.8×7.79 मिलीमीटर का हैं। इस फोन का वज़न 169 ग्राम। फोन को पाॅवर देने के सिए इसमें 3300 एमएएच की बैटरी दी गयी है।