×

जानिये कब लाँच हो सकता है Nokia 7.1 Plus स्मार्टफोन भारत में

 

अब खबर आ रही है कि Nokia 7.1 Plus स्मार्टफोन भारत में 11 अक्टुबर को लाँच हो सकता हैं। नोकिया का स्मार्टफोन बाजार में आज भी दबदबा हैं। इसी कारण नोकिया अपने फोन लाँच करती रहती हैं। अब Nokia 7.1 Plus का मॉडल नंबर TA-1131 चीन  की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट हुआ है। साइट टीना पर नोकिया 7.1 प्लस की तस्वीरों की भी झलक देखने को मिली हैं। इसके कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। 

तस्वीर से अंदाज लगाया जा सकता है कि यह स्मार्टफोन दो रियर कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर वाला फोन होगा। इसके अलावा Nokia 7.1 Plus में 4 जीबी और 6 जीबी दो रैम वेरिएंट मिलेंगे। एचएमडी ग्लोबल 4 अक्टूबर को इवेंट का आयोजन कर रही हैं। उम्मीद लगायी जा रही है कि इवेंट के दौरान नोकिया 7.1 प्लस को लाँच किया जा सकता है।

लिस्टिंग के अनुसार इसमें 6.18 इंच फुल एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले दी जा सकती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के  लिए 2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसमें 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज और  6 जीबी रैम/128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती हैं। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

अगर हम इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसका कैमरा 13 मेगापिक्सल व 12 मेगापिक्सल का हो सकता है। इस फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का दिया जा सकता हैं। जिसकी मदद से आप एक बेहतरीन फोटो खींच सकते हो। बैक पैनल पर सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। अगर हम इस फोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। इस फोन का वजन 185 ग्राम है। यह स्मार्टफोन ब्लू, रेड और सिल्वर रंग में आ सकता हैं।