×

फुल व्यू डिस्प्ले के साथ ऑनर ने लॉन्च किया धांसू स्मार्टफोन, कीमत मात्र ₹5,999

 

जयपुर।  हुवावे का उप ब्रांड ऑनर अगले महीने के पहले सप्ताह में भारत के बाजार में सस्ता स्मार्टफोन ऑनर 7एस लांच कर दिया है। अॉनर यह हुवावे कपंनी का है ब्रांड है जो की मार्केट में अपने शानदार फोन निकालने के लिए जानी जाती है, अब यह कपंनी अॉनर के फोन भी निकालने लगी है।
और मार्केट में इस फोन की अच्छी मांग है जिससे लोेग बहुत पसंद कर रहे है तो एक बार फिर अॉनर ने अाप लोगो की मांग को देखते हुएँ कपंनी ने एक ओर फोन लॉन्च कर चूकी है। जो बहुत कम किमत में और एक शानदार फोन उपलब्ध करवा रही है, जिसे मार्केट में लोगो ने बहुत खरीदा है तो अाईए अब बात करते है इसके फीचर्स और इसकी कीमत क्या है। ऑनर 7एस के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 6,999 रुपये है। हैंडसेट फ्लिपकार्ट और HiHonor स्टोर पर ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन के बदले नया फोन खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट फ्लिपकार्ट से पा सकते हैं। इसके अलावा, ग्राहकों को 50 जीबी अतिरिक्त डेटा के साथ 2,200 रुपये कैशबैक भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट से हैंडसेट के लिए ऐक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 200 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल जाएगी। फोन ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर में मिलेगा। और इसमे 3020 एमएएच की बैटरी उपयोग की गई है| साथ ही इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है| साथ ही ऑनर 7एस स्मार्टफोन में मीडियाटेक एमटी 6739 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है| साथ ही यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग की मदद से बहुत जल्दी चार्ज किया जा सकता है|