×

सावधान! एप्पल iPhone 8 से हैकर्स चुरा सकते हैं आपकी प्राइवेसी…

 

नई दिल्ली। दुनिया की बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनी एप्पल एक साथ तीन आईफोन मार्केट में लांच करने जा रही है। जिनमें iPhone 8, iPhone 8plus और iPhone x आईफोन के प्रमुख वर्जन होंगे। अमेरिकी तकनीकी कंपनी एप्पल इन तीनों आईफोन्स को मंगलवार के दिन कूपर्टीनो शहर के स्टीव जॉब्स ऑडिटोरियम में लांच करेगी।

हैकर्स चुरा सकते हैं प्राइवेसी—
कुछ कस्टमर्स ने ये सवाल उठाना शुरू कर दिया है कि इस बात की क्या गारंटी है कि एप्पल iPhone 8 सीरिज के फोन्स से हमारी प्राइवेसी को लेकर कोई खतरा नहीं है।

वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि आईफोन8 का फीचर हमेशा एक्टिवेट रहने के कारण प्राइवेसी लीक नहीं की जा सकती। क्यों कि जब भी फोन लॉक मोड में होगा तभी भी इस फोन का 3डी फेशियल रिकग्निशन फीचर आॅन ही रहेगा। लेकिन सवाल तो यह है कि अब हैकर्स कॉल करके आपके प्राईवेट लाइफ में तांक—झांक कर सकते हैं।

फीचर्स—
बताया जा रहा है कि iPhone 8 में 2 जीबी रैम जब कि iPhone 8plus और iPhone x में 3 जीबी रैम इन्क्लूड होगा। वहीं iPhone x में 12 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा भी मौजदू होगा जो कि 4के वीडियो को 60 एफपीएस के साथ सपोर्ट करेगा।

apple iphone8

एलईडी डिस्पले वाले इस फोन में फ्रंट कैमरा 7 मेगापिक्सल का होगा। बताया जा रहा है कि iPhone X की कीमत करीब 1,000 डॉलर होगी। गौरतलब है कि एप्पल के ये सभी आईफोन्स के प्री आॅर्डर 15 सितंबर से शुरू हो जाएंगे। इस बात की जानकारी जर्मन वेबसाइट Macerkopf ने दी है।

हांलाकि इन आइफोन्स के प्री आॅर्डर के तिथि की घोषणा अमेरिकी कंपनी एप्पल ने अभी आधिकारिक तौर पर नहीं की है। वैसे बताया जा रहा है कि इन तीनों एप्पल आईफोन्स की डिलीवरी 22 सितंबर से शुरू हो जाएगी।

गैजेट्स/टेक से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा