×

12 सितंबर को इंडिया में भी लांच होगा Galaxy Note8, जानिए इस स्मार्टफोन की खासियत

 

सैमसंग इंडिया अपने न्यू स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट8 को 12 सितंबर को नई दिल्ली में लॉन्च करेगी। कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन गैलेक्सी नॉट 8 के लांचिग अवसर कई प्रमुख मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया गया है।

आपको जानकारी के लिए बतादें कि सैमसंग स्मार्टफोन के क्षेत्र में एक ऐसा शीर्ष ब्रांड है जिसकी इंडियन मार्केट में करीब 43 फीसदी हिस्सेदारी है।  आपको बतादें कि अभी अगस्त महीने में ही सैमसंग ने गैलेक्सी नोट8 को दक्षिण कोरिया में लांच किया था।

Galaxy note8

स्मार्टफोन गैलेक्सी नॉट8 की खासियत—

यह स्मार्टफोन पूरी तरह से वॉटरप्रूफ है। स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट8 में 6.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले लगा हुआ है। इस स्मार्टफोन का रेजोल्यूशन 1440 x 2960 पिक्सेल्स है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज भी इन्क्लूड है।

वाईफाई और हॉटस्पॉट से लैश 12 मेगा पिक्सल के डूअल कैमरा सेटअप वाले इस फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक से युक्त 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। इस फोन में 3300 एमएएच की एक बेहतरीन बैटरी भी है जिसका पॉवर बैकअप शानदार है। इंडिया में इस स्मार्टफोन की कीमत कुल 60,000 रूपए आंकी जा रही है।

गैजेट्स/टेक से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा