×

रेडमी का पहला डिस्प्ले फिंगरप्रिंट वाला फोन लांच

 

जयपुर। जैसे जैसे रेडमी कपंनी मार्केट में आगे जाती जा रही है लोग उतना ही इस कपंनी को पसंद भी उतना ही कर रही है क्योकि यह कपंनी बहुत अच्छी कीमत में एक अच्छे फीचर्स स्मार्ट फोन वाला फोन मार्केट में उपलब्ध करवाती है। तो अब इसी के साथ के साथ रेडमी मार्केट मे एक और बहुत शानदार फोन ला रही है जो की i phone x की तरह होगा।     जिसका नाम है Xiaomi Mi 8 Youth Edition इसके अलावा कंपनी ने Xiaomi Mi 8 Screen Fingerprint Edition भी लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि इसकी डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिटं सेंसर मिलेगा। यानि इसमें रियर की जगह ऑन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। बता दें कि दोनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है। Xiaomi Mi 8 बिक्री 25 सितंबर से और फिंगरप्रिंट एडिशन की बिक्री 21 सितंबर से होगी। अब इसके फीचर्स के बारे में जानते है, बात करें इस फोन की तो इसमें डुअल-सिम वाला मी 8 यूथ एडिशन MIUI पर आधारित एंड्रॉयड आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।  इसमें 6.26 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, फोन के ऊपरी हिस्से में आपको नॉच डिजाइन मिलेगा। स्पीड और परफॉर्मेंस के लिए Mi 8 Youth Edition में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 एआई चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। यह 4 जीबी/ 6 जीबी रैम और 64 जीबी/ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आएगा। अब बात कैमरा की। फोटोग्राफी के लिए मी 8 यूथ एडिशन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। इसका अर्पचर एफ/1.9 है। रियर कैमरा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डुअल फेज डिटेक्शन ऑटो-फोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 24 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स576 फ्रंट कैमरा दिया गया है।