×

पहली सेल शुरू होने से पहले ही इस कंपनी ने 10 मिनट में बेच दिए 100 करोड़ के फोन

 

जयपुर।  भारत में एेसा पहली बार ही हुअा है जो चीन की समार्टफोन निर्माता कंपनी ने अपनी पहली प्रिव्‍यू सेल में ही मात्र 10 मिनट में ही 100 करोड़ रुपए के फोन बेच दिए। अाप माने या ना माना लेकिन यह सच बात है । इस कपंनी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है।   और बाकी की सामने वाली कपंनियो की सासें फुला दी है जिस फोन और कपंनी की में यहा बात कर रहा हुँ और जिसके बारे में, आपको जानकारी देने जा रहा हुँ उस फोन का नाम है। वनप्लस 6 जो की हाल ही में लॉन्च किया गया है और ताबड़ तोड़ मार्केट में सेल हुआ है। आईए जानते है इसके फीचर्स के बारे में, वनप्लस 6 में 6.18 इंच फुलएचडी+ (1080×2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है।  फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है। कैमरे की बात करें तो वनप्लस 6 में एक वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है। कैमरा ड्यूल-एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स371 सेंसर दिया गया है।  फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो डैश चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है भारत में वनप्लस 6 स्मार्टफोन की कीमत मात्र 34,999 रुपये से शुरु होती है। फोन को अमेजन इंडिया, वनप्‍लस ऑनलाइन स्‍टोर और वनप्‍लस रिटेल स्‍टोर से खरीदा जा सकता है।