Boat ने लॉन्च किया कल्कि लिमिटेड एडिशन स्पीकर, boAt Stone Bujji का धांसू डिज़ाइन और कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
टेक न्यूज़ डेस्क -भारतीय ऑडियो वियरेबल कंपनी ने खास प्रोडक्ट और गैजेट्स के साथ ग्लोबल मार्केट में अपनी पहचान बनाई है और इसके द्वारा लगातार नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाते रहते हैं। अब boAt ने हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'कल्कि: 2898 AD' में दिखाए गए बुज्जी वाहन के डिजाइन से प्रेरित होकर लिमिटेड एडिशन स्पीकर पेश किया है। इस स्पीकर को boAt Stone Bujji नाम से लॉन्च किया गया है। नए boAt Stone Bujji ब्लूटूथ स्पीकर का डिजाइन बाकी सभी से अलग है और इसे फ्यूचरिस्टिक अप्रोच के साथ डिजाइन किया गया है। इस स्पीकर में ब्लैक और रेड कलर का कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है और ऊपर की तरफ स्पीकर ग्रिल दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह नया स्पीकर सिर्फ लुक के मामले में ही नहीं बल्कि ऑडियो परफॉर्मेंस के मामले में भी दमदार है।
ऐसी हैं boAt Stone Bujji की खूबियां
नए पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर में 5.2mm साइज का ऑडियो ड्राइवर दिया गया है और यह 3W क्षमता के साथ क्रिस्प ऑडियो देता है कंपनी के मुताबिक 800mAh क्षमता वाली बैटरी से फुल चार्ज होने पर इसमें 10 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा। इसके अलावा USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट से इसे सिर्फ 2 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। स्पीकर का वजन करीब 540 ग्राम है और यह 10 मीटर तक की कनेक्टिविटी रेंज देगा।
ये है boAt Stone Bujji की कीमत
नए boAt Stone Bujji स्पीकर की कीमत 2,990 रुपये बताई जा रही है लेकिन इसे 2,199 रुपये की स्पेशल कीमत पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहक इसे boAt की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर कर सकेंगे और लिमिटेड एडिशन होने की वजह से स्टॉक रहने तक इसके चुनिंदा यूनिट ही बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे।