×

ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त रखें इन खास बातों का ध्यान

 

जयपुर। नोटबंदी के बाद से भारत में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में बहुत तेजी आई है। और हम ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन मनी ट्रांसफर जैसी डिजिटल सेवाओं का अधिक मात्रा में इस्तेमाल कर रहें हैं। लेकिन इसके साथ—साथ लोगों के सा​थ धोखाधडी के मामले भी सामने आयें हैं।शॉपिंग के अलावा, हम आजकल फूड आर्डर करने, कैब बुकिंग करने में ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजेक्शन उपयोग में लेते हैं। और हम अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड की सारी डिटेल्स इनकी बेवसाईट या ऐप पर डाल देतें हैं। जो हमारे लिये एक खतरनाक हो सकता है। तो आपको इन सबसे बचने के लिए कुछ तरीके बतायेंगे जिन्हें आप फॉलो करके इस धोखाधडी से बच सकतें हैं।
सबसे पहले हम आपको सलाह देगें कि किसी भी अनजान या अनओथराइज साइट पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं करें। उस पर अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड डिल्टेल्स नहीं भरें। और कैब या फूड डिलवर करने वाली कंपनीयों को कैश पेमेंट करें। इसके अलावा पब्लिक डिवाइस के जरिये कोई ट्रांजेक्शन न करें। हमेशा अपने निजी और सुरक्षित डिवाइस से लेनदेन करें।ओपन/ फ्री नेटवर्क के जरिये ट्रांजेक्शन करने से बचे।इसके अलावा वेरिफाइड या भरोसेमंद ब्राउजर्स का ही इस्तेमाल करें। जब भी आप ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करें हमेशा वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) का विकल्प चुनना चाहिए। ताकि ओटीपी आपके पास आये और केवल आप ही इसे इस्तेमाल कर सकें। पासवर्ड, वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी), पिन, कार्ड वेरिफिकेशन कोड और यूपीआई पासवर्ड किसी भी के भी साथ शेयर नहीं करें। अनजानी साइटों से डाउनलोड करना बंद करें किसी भी अनजान साइट से किए गए डाउनलोड में वायरस या मैलवेयर रह सकता है जो आपके डिटेल्स में सेंध लगा सकता है। सभी अकाउंट का पासवर्ड एक जैसा न रखे। अलग-अलग पासवर्ड सेट करें। और पासवर्ड हमेश अल्फान्यूमेरिक बनाये जिमें स्पेशल कैरेक्टर का भी स्तेमाल करें।
अगर आपका पासवर्ड तीन महिने पुराना हो चुका है तो उसे बदल दें। लॉटरी जितने या अन्य बड़ा ईनाम जितने जैसे ईमेल पर भरोसा नहीं करें उन्हें तुरंत डिलिट करें।

किसी भी अनजान या अनओथराइज साइट पर ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं करें। उस पर अपने डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड डिल्टेल्स नहीं भरें। और कैब या फूड डिलवर करने वाली कंपनीयों को कैश पेमेंट करें। इसके अलावा पब्लिक डिवाइस के जरिये कोई ट्रांजेक्शन न करें। हमेशा अपने निजी और सुरक्षित डिवाइस से लेनदेन करें। ओपन/ फ्री नेटवर्क के जरिये ट्रांजेक्शन करने से बचे। ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करते वक्त रखें इन खास बातों का ध्यान