Happy New 2024 : ये है साल 2024 के सबसे बेकार स्मार्टफोन जिन्होंने यूजर्स को किया निराश, लिस्ट में कही आपका फन भी तो नहीं
मोबाइल न्यूज़ डेस्क - आज 2024 का आखिरी दिन है और इस साल कई बड़े ब्रांड्स ने अपने स्मार्टफोन पेश किए हैं। इसमें सैमसंग से लेकर गूगल, एप्पल, रेडमी और मोटोरोला जैसे कई बड़े ब्रांड शामिल हैं। सबसे महंगे फोल्डेबल फोन से लेकर सबसे सस्ते 5G फोन भी हमें इस साल देखने को मिले। हालांकि, इस साल कुछ ऐसे फोन भी लॉन्च हुए हैं जिन्होंने यूजर्स को सबसे ज्यादा निराश किया है। हमने 3 ऐसे डिवाइस को शॉर्टलिस्ट किया है जिन्हें 2024 का सबसे खराब फोन बताया जा रहा है। यूजर्स को ये डिवाइस बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं और ये डिवाइस सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चा में हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो फोन…
Redmi Note 14 सीरीज
एक समय था जब Redmi डिवाइस भारत में नंबर वन स्मार्टफोन बन गए थे। बजट रेंज में कंपनी ने ऐसे फीचर्स दिए थे जो सिर्फ महंगे फोन में ही देखने को मिलते थे। कंपनी की नोट सीरीज काफी पॉपुलर हुई लेकिन इस साल लॉन्च हुई Redmi Note 14 सीरीज ने यूजर्स को काफी निराश किया। ऐसा इसलिए क्योंकि कंपनी ने इस बार फोन की कीमत में काफी इजाफा किया। बेस मॉडल की कीमत जहां 18,999 रुपये है, वहीं टॉप मॉडल 35,999 रुपये में पेश किया गया है। हमने एक समय इस सीरीज के Redmi Note 5 Pro को भी इस्तेमाल किया था, जिसकी कीमत 14,000 रुपये थी। अगर कीमत को छोड़ भी दें तो डिवाइस के कुछ फीचर्स भी पुराने हैं। फोन स्लो UFS 2.2 स्टोरेज से लैस है और पुराने एंड्रॉयड वर्जन के साथ आता है। कैमरे के मामले में भी यूजर्स इस सीरीज से काफी निराश हैं।
Samsung Galaxy S24 FE
दक्षिण कोरियाई दिग्गज कंपनी ने इस साल अपनी नई Galaxy S24 सीरीज भी पेश की, जिसमें 'Fan' एडिशन डिवाइस भी थी। Fan एडिशन डिवाइस कम कीमत में प्रीमियम फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं। हालांकि, इस साल कंपनी ने इस डिवाइस में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया, जिसकी वजह से इसका रिस्पॉन्स काफी ठंडा रहा। 54,999 रुपये की कीमत में कंपनी ने फोन में बड़े बेजल्स देखकर यूजर्स को काफी निराश किया। चिपसेट के मामले में भी कंपनी ने 'घिनौना' किया। इतना ही नहीं फोन की बैटरी में भी कुछ खास नहीं है। इस बार फैंस एडिशन ने ही फैंस को निराश किया।
मोटो एज 50 प्रो
मोटोरोला ने पिछले कुछ महीनों में एक के बाद एक फोन पेश किए हैं। कंपनी ने 15 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये के बजट में यूजर्स के सामने कई ऑप्शन रखे हैं। कुछ फोन लोगों को पसंद आए लेकिन मोटो एज 50 प्रो से यूजर्स ज्यादा नाराज नजर आ रहे हैं। कभी यूजर्स को इस फोन के कैमरे से दिक्कत हुई तो कभी वीडियो बनाते वक्त स्क्रीन दिक्कत देने लगी। ये तो वही बात है, पैसे खर्च किए और मजा नहीं आया। इतना ही नहीं फोन में हीटिंग का भी काफी इश्यू देखने को मिला। इस लिस्ट में और भी फोन शामिल किए जा सकते थे। एपल ने भी पिछले कुछ सालों में अपने फैंस को कुछ खास नहीं दिया है। डिजाइन में बार-बार कैमरे को इधर-उधर रखा गया। लॉन्च के वक्त कहा गया था कि नई सीरीज में एआई फीचर्स मिलेंगे जो अभी भी मिसिंग हैं।