इमरजेंसी में आपके प्रियजनों से जोड़ने वाले ऐप को बंद करेगा Google
Oct 20, 2020, 12:40 IST
गूगल ने कहा है कि वह अपने इमरजेंसी लोकेशन शेयरिंग ऐप-ट्रस्टेड कांट्रेक्ट्स को दिसम्बर से बंद कर रहा है। गूगल के इस घोषणा के बाद से अब यह एप प्लेस्टोर पर दिखाई नहीं दे रहा है।
तीन साल पहले लॉन्च किया गया यह ऐप लोगों को अपने प्रियजनों और विश्वस्थ जनों को जोड़ने की आजादी देता था, जिससे कि आपात स्थिति में वे उनकी मदद ले सकें।
अगर आप काफी प्रयास के बावजूद रेस्पांस नहीं कर रहे हैं तो यह ऐप स्वत: ही आपका अंतिम ज्ञात लोगेशन आपके प्रियजनों से शेयर कर देगा, जिसकी मदद से वे आपकी खोज शुरू कर सकते हैं।
न्यजू स्त्रोत आईएएनएस