कन्फर्म! 17 सितंबर को लॉन्च होंगे OnePlus Nord Buds 3, मिलेगा 44 घंटे का प्लेबैक टाइम जानिए कितनी होई कीमत
टेक न्यूज़ डेस्क -चीनी टेक कंपनी OnePlus ने भारतीय बाजार में नए बजट फ्रेंडली ईयरबड्स OnePlus Nord Buds 3 की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। नए ईयरबड्स को भारतीय बाजार में 17 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा और इसके लिए कंपनी की वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। आइए आपको इस वियरेबल के बारे में बताते हैं।
OnePlus Nord Buds 3 के कोई स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं, लेकिन ये पिछले Nord Buds 3 Pro मॉडल जैसे ही हो सकते हैं। इन ईयरबड्स को ओवर-शेप्ड केस के साथ पेश किया जाएगा और इनके दो कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है। नई टीजर इमेज से पता चला है कि इस प्रोडक्ट का डिजाइन भी Nord Buds 3 Pro जैसा ही होगा।
मिल सकता है ANC सपोर्ट
परफॉर्मेंस की बात करें तो यूजर्स को Nord Buds 3 से कंपनी का सिग्नेचर साउंड मिलेगा और इनमें डायनेमिक ड्राइवर मिल सकते हैं। बैकग्राउंड नॉइस को कम करने के लिए इनमें एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) सपोर्ट मिल सकता है। इसके अलावा ईयरबड्स में गूगल फास्ट पेयरिंग सपोर्ट मिल सकता है और इनमें ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी दी जाएगी। बैटरी लाइफ की बात करें तो नए नॉर्ड बड्स 3 में नॉर्ड बड्स 3 प्रो जैसी बैटरी हो सकती है और सिंगल चार्ज पर इनसे 12 घंटे तक म्यूजिक सुना जा सकेगा। इसके अलावा चार्जिंग के साथ केस के साथ 44 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है और इनकी कीमत 3000 रुपये से कम हो सकती है।